वर्तमान में फेफड़ो का संक्रमण एक ऐसी समस्या है, जिसने हर तीसरे व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। बढ़ते प्रदुषण के चलते वर्तमान में कम उम्र के लोग भी इस समस्या का शिकार हो रहे है। बाजारों में इस समस्या के उपचार हेतु कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। लेकिन इन सभी में बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट (Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi) एक चमत्कारी असर दिखाने वाली दवा है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Mifegest 200 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Mifegest 200 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi क्या है। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट किस तरह से काम करती है।

Table of Contents
Banocide Forte 100mg Tablet क्या है?
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट फेफड़ो से जुड़े संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण ग्लैक्सो स्मिथकीलाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxo SmithKline Pharmaceuticals Ltd) द्वारा किया गया है।
वहीं इस टैबलेट में डाइथीकार्बमैजीन (Diethylcarbamazine) Medicine composition के रूप में मौजूद है। ध्यान रहे इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi
डाइथीकार्बमैजीन (Diethylcarbamazine) के सक्रिय तत्वों वाली बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट मुख्य रूप से लॉयसिस, बैनक्रॉफ्ट की फाइलेरिया, रिवर ब्लाइंडनेस, इओसिनोफिलिक फेफड़े, कृमि संक्रमण से सांस संबंधी विकार, जोड़ों में दर्द और नर्वस सिस्टम के विकारों के लिए उपयोग में लायी जाती है।
ध्यान रहे यह दवा केवल डॉक्टर से परामर्श किये जाने पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi
Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi | Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi |
---|---|
लॉयसिस | बैनक्रॉफ्ट की फाइलेरिया |
रिवर ब्लाइंडनेस | इओसिनोफिलिक फेफड़े |
कृमि संक्रमण से सांस संबंधी विकार | जोड़ों में दर्द |
नर्वस सिस्टम के विकार |
Banocide Forte 100mg Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प जरुर होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। दवा के विकल्पों में दवा के सक्रिय तत्व समान रहते है, लेकिन दवा के ब्रांड नेम में बदलाव हो जाता है। हम अपने आर्टिकल में आपको बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट के विकल्पों के बारे में बता रहे है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
डिकार्ब 100एमजी टैबलेट (Dicarb 100Mg Tablet) | इन्गा लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Inga Laboratories Pvt Ltd) |
हेट्राजैन 100एमजी टैबलेट (Hetrazan 100Mg Tablet) | फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) |
बेनॉसिड 100एमजी फोर्टे टैबलेट (Benocide 100Mg Forte Tablet) | ग्लैक्सो स्मिथकीलाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxo SmithKline Pharmaceuticals Ltd) |
डेलकार टैबलेट (Delcar Tablet) | अशोक फार्मास्यूटिकल्स (Ashok Pharmaceuticals) |
Banocide Forte 100mg Tablet किस तरह काम करती है?
जैसा की हम आपको जानकारी दे चुके है कि बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट में डाइथीकार्बमैजीन (Diethylcarbamazine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट एक कृमिनाशक दवा है। यह दवा फैरोसाइटोसिस के लिए माइक्रोफिलारिया को संवेदनशील बनाने का काम करती है।
जिसके चलते ल्यूकोसाइट्स को परजीवी को ट्रेस करने और ख़त्म करने की अनुमति मिलती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट लॉयसिस, बैनक्रॉफ्ट की फाइलेरिया, रिवर ब्लाइंडननेस जैसे गंभीर संक्रमणों में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Banocide Forte 100mg Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे मत्तली, चक्कर आना, सिरदर्द, वर्टिगो, फीवर, भूख की कमी, अस्थिमान्य लिवर फंक्शन टेस्ट, हेयर लॉस आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर समय रहते भी यह साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली | चक्कर आना |
भूख की कमी | अस्थिमान्य लिवर फंक्शन टेस्ट |
सिरदर्द | वर्टिगो |
फीवर | हेयर लॉस |
Banocide Forte 100mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा और पदार्थ के कुछ न कुछ इंटरैक्शन अवश्य होते है। कभी कभी यह इंटरैक्शन गंभीर दुष्प्रभाव का कारण बन सकते है।
आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट शराब के साथ, खाद्य पदार्थों के साथ, लैब टेस्ट के साथ, रोगों के साथ और अन्य दवाओं के साथ में किस तरह की प्रतिक्रिया करते है।
आइए जानते है बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन –
शराब के साथ
बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट की शराब के साथ में प्रतिक्रिया की कोई जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर फिर भी आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो, आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट किसी भी लैब टेस्ट के साथ में प्रतिक्रिया नहीं करती है। लेकिन अगर आप किसी लैब टेस्ट को कराने जा रहे ही और इस टैबलेट का इस्तेमाल करते है तो आपको सबसे पहले अपने चिकित्सक की राय लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट असीटल्कोलीन, एक्लिडिनियम, लिनोलोल, सोलिफेनासिन, एसबुटोलोल, अगमटाइन, एमिट्रिप्टीलिन, क्सानोमेलाइन, बुडेसोनाइड, टेजिप्रसिडोन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह कर लेना चाहिए
भोजन के साथ
वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट की प्रतिक्रिया की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में आप चाहे तो अपने द्वारा खाए जानें वाले पदार्थों के विषय में अपने चिकित्सक से राय ले सकते है।
रोग के साथ
किसी भी रोग के साथ में बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आपको अपने चिकित्सक की राय लेना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गये होंगे कि Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Duphalac Oral Solution Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Flexon Mr Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Fourderm Af Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Regestrone 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Crocin Advance 500Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Banocide Forte 100mg Tablet के Manufacturer कौन है?
Banocide Forte 100mg Tablet के Manufacturer ग्लैक्सो स्मिथकीलाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxo SmithKline Pharmaceuticals Ltd) है।
Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi
बनोसिड फोर्टे 100एमजी टैबलेट मुख्य रूप से लॉयसिस, बैनक्रॉफ्ट की फाइलेरिया, रिवर ब्लाइंडनेस, इओसिनोफिलिक फेफड़े, कृमि संक्रमण से सांस संबंधी विकार, जोड़ों में दर्द और नर्वस सिस्टम के विकारों के लिए उपयोग में लायी जाती है।
Banocide Forte 100mg Tablet का Medicine composition क्या है?
Banocide Forte 100mg Tablet में डाइथीकार्बमैजीन (Diethylcarbamazine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।