Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

शरीर में पैरासाइट्स और वर्म इन्फेक्शन के इलाज के लिए बैंडी-प्लस 12 टैबलेट (Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और प्रभावकारी विकल्प है। यह टैबलेट अन्थेलमिंटिक नामक दवाओं के समूह से संबंधित है। यह टैबलेट खुजली, रिवर ब्लाइंडनेस और जूँ के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Montas L 5 Mg/10 Mg Tablet Uses In HIndi में आपको Montas L 5 Mg/10 Mg Tablet के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Bandy-Plus 12 Tablet क्या है 

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) द्वारा Manufacturer की गई बैंडी-प्लस 12 टैबलेट राउंडवार्म इन्फेक्शन के इलाज के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है।

अगर बात की जाए इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में इवेरमेक्टिन (Ivermectin) और अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह एक संयोजन दवा है, ऐसे में इसका उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद ही किया जाना चाहिए। 


Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi

इवेरमेक्टिन (Ivermectin) और अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व वाली बैंडी-प्लस 12 टैबलेट शरीर में पैरासाइट्स और वार्म इन्फेक्शन के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है।

इसके साथ ही इसका इस्तेमाल सिर की जूँ, खुजली और रिवर ब्लाइंडनेस के लिए भी किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि सी टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह के बाद में ही किया जाए। वहीं छोटे बच्चों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi

Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi
शरीर में पैरासाइट्सवार्म इन्फेक्शन
सिर की जूँखुजली
रिवर ब्लाइंडनेस

Bandy-Plus 12 Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
इटीन-ए फोर्टे टैबलेट (Itin-A Forte Tablet)कैनिक्स लाफ साइंसेज प्राइवेट (Canixa Life Sciences Pvt)
एबेनडोल प्लस 12एमजी/400 एमजी टैबलेट (Abendol Plus 12 Mg/400 Mg Tablet)लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड (Leeford Healthcare Ltd)
आईवर्केम-ए 12एमजी/400एमजी टैबलेट (Iverchem-A 12 mg/400 mg Tablet)केम + मेड फार्मास्युटिकल्स (Chem + Med Pharmaceuticals)
इवोराल फोर्टी टैबलेट (Ivoral Forte Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)

Bandy-Plus 12 Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि बैंडी-प्लस 12 टैबलेट में इवेरमेक्टिन (Ivermectin) और अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीपैरासिटिक एजेंटों से संबंध रखती है।

ऐसे में यह टैबलेट ग्लूटामेट-गेटेड क्लोराइड आयन चैनलों पर काम करती है। यह टैबलेट पैरासाइट की मृत्यु का कारण बनती है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट वार्म इन्फेक्शन, सिर की जूँ, खुजली और रिवर ब्लाइंडनेस के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इसका उपयोग चिकित्सक की सलाह के बाद में भी किया जाना चाहिए। 


Bandy-Plus 12 Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे मत्तली, दस्त, भूख की कमी, उल्टी, लिवर एंजाइम बढ़ना, खुजली, लिम्फ नोड्स की सूजन, चक्कर आना आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।  

बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के साइड इफेक्ट 

बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के साइड इफेक्ट  बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के साइड इफेक्ट 
मत्तली भूख की कमी
दस्तउल्टी
लिवर एंजाइम बढ़नाखुजली
लिम्फ नोड्स की सूजन,चक्कर आना

Bandy-Plus 12 Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है बैंडी-प्लस 12 टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

बैंडी-प्लस 12 टैबलेट की शराब के साथ में इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप इस दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लेना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई भी लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको एक बार अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

बैंडी-प्लस 12 टैबलेट क्लोज़ापाइन, कार्बामेंज़पाइन,ऑक्सकार्बाज़ेपाइन, फेनिटोइन, वार्फरिन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई भी इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन आप चाहे तो अपने खाद्य पदार्थ से जुडी जानकारी अपने डॉक्टर से ले सकते है। 

रोग के साथ 

लिवर की बीमारी से पीड़ित रोगियों को बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से राय ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Okacet Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Clavam 625 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Alkasol Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Cypon Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Bandy-Plus 12 Tablet के Manufacturer कौन है?

Bandy-Plus 12 Tablet के Manufacturer मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) है। 

Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi क्या है?

बैंडी-प्लस 12 टैबलेट शरीर में पैरासाइट्स और वार्म इन्फेक्शन के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है।

Bandy-Plus 12 Tablet का Medicine composition क्या है?

Bandy-Plus 12 Tablet में इवेरमेक्टिन (Ivermectin) और अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment