Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

जीवाणुओं के कारण संक्रमण का होना वर्तमान समय में एक आम समस्या बन चुका है। इस समस्या से आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। ऐसे में बाजार में उपलब्ध दवाएं जो इन जीवाणुओं से होने वाले संक्रमण का उपचार करती है, उनमें अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट (Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही लाभकारी दवा है।

यह एक एंटीबायोटिक दवा है जो कि मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स के एक समूह के अंतर्गत आती है। ऐसे में जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Defcort 6 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Defcort 6 MG Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Azicip 500 MG Tablet क्या है 

एज़िथ्रोमायसिन (Azithromycin) के सक्रिय तत्वों वाली अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट (Azicip 500 MG Tablet) के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है। यह टैबलेट मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स के एक समूह से संबंध रखती है।

इस टैबलेट को मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के जीवाणुओं के कारण होने वाले विभिन्न तरह के संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाता है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही उपयोग किये जाने की सलाह दी जाती है। 


Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट के निर्माता सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है तथा यह एक एंटीबायोटिक दवा है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है।

इसके साथ ही यह टैबलेट मध्य कान के संक्रमण, यात्री दस्त, त्वचा और त्वचा की संरचना के संक्रमण, ग्रसनीशोथ, साइनसाइटिस आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। साथ ही साथ में यह गोनोरिया, क्लैमाइडिया, ब्रोंकाइटिस जैसे गंभीर संक्रमणों के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 

Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi

Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi
मध्य कान के संक्रमण यात्री दस्त
त्वचा और त्वचा की संरचना के संक्रमणग्रसनीशोथ
साइनसाइटिसगोनोरिया 
ब्रोंकाइटिस क्लैमाइडिया

Azicip 500 MG Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जहाँ केवल दवा का नाम चेंज होता है लेकिन उसमें मौजूद सक्रिय तत्व नहीं बदलते।अगर आप किसी कारणवश अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट का उपयोग नहीं कर पाते है तो, आप उसके विकल्पों का भी उपयोग कर सकते है। आइये जानते है अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है। 

Tablet Manufacturer
अजीविस्टा 500 एमजी टैबलेट (Azivista 500 MG Tablet)कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd)
जयकिन 500 एमजी टैबलेट (Zycin 500 MG Tablet)कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd)
जेरिमैक 500 एमजी टैबलेट (Gerimac 500 MG Tablet)एलेम्बिक लिमिटेड (Alembic Ltd)
अज़िराल 500 एमजी टैबलेट (Aziral 500 MG Tablet)इंटेल फार्मास्यूटिकल्स (Intel Pharmaceuticals)

Azicip 500 MG Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको बता चुके है कि अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, जो कि संवेदनशील सूक्ष्म जिव के 50S राइबोसोमल सबयूनिट्स से खुद को बाँध लेती है और प्रकाश संश्लेषण को रोकती है।

इस तरह यह दवा ट्रांसपेप्टिडेशन को रोकने के साथ प्रोटीन संश्लेषण और कोशिका वृद्धि को भी रोकने का कार्य करती है। अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट गोनोरिया, क्लैमाइडिया, ब्रोंकाइटिस जैसे गंभीर संक्रमणों के इलाज में भी इस्तेमाल की जाती है। 


Azicip 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह Azicip 500 MG Tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे दस्त, सूखी या पपड़ीदार त्वचा, निगलने में परेशानी, उल्टी, मत्तली, पेट में एसिड, फीवर, पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि। बताए गए साइड इफेक्ट कुछ घंटो तक या कुछ दिनों तक ही रहते है और अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय बाद भी ठीक ना हो तो आपको तुरंत डॉक्टर को अपनी स्थिति के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है।  साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के इस्तेमाल से बचना चाहिए। वहीं अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट को लेने से पहले चिकित्सक की राय अवश्य लेना चाहिए। 


अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
दस्तसूखी या पपड़ीदार त्वचा
निगलने में परेशानीउल्टी
मत्तलीपेट में एसिड
फीवरपेट के निचले हिस्से में दर्द 

Azicip 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन  

हर दवा किसी न किसी पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन करती है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है डेफकोर्ट 6 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन –

शराब के साथ 

अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट का वर्तमान में शराब के साथ में इंटरेक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का सेवन कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

लीवर फंक्शन टेस्ट और सीबीसी डिफरेंस के साथ में अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप इन बताए गए टेस्ट को कराने जा रहे है तो, अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले लें। 

दवाओं के साथ 

अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट सिट्रीज़िन, डिडानोसिन, एंटासिड्स, एटोरवास्टेटिन, कार्बामेज़पाइन, ज़िडोवुडिन, एर्गोट डेरिवेटिव, सिमेटिडाइन, सिक्लोस्पोरिन, एफाविरेन्ज़, फ्लुकोनाज़ोल, इंडिनावीर, मिथाइलप्रेडनिसोलोन, मिडाज़ोलम, नेल्फ़िनाविर, रिफ़बुटिन, डिगॉक्सिन और कोल्सीसिन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

अगर बात करें भोजन के साथ में अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन कि तो इस दवा को खाली पेट लिए जाने की सलाह दी जाती है। लेकिन फिर भी आप अपने चिकित्सक से पूछकर ही इस दवा का सेवन करें। 

रोग के साथ 

अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट लीवर डिजीज, मायस्थेनिया ग्रेविस के मरीजों के लिए काफी खतरनाक हो सकती है। ऐसे में अगर आप बताई गई बीमारियों से पीड़ित है तो आपको अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट के सेवन से बचाना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Methylcobalamin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Ovral Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Montina-L 2.5Mg/4Mg Tablet DT Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Omeprazole 20 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Amlokind-At Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Azicip 500 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Azicip 500 MG Tablet ले Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है। 

Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है

अज़िसिप 500 एमजी टैबलेट मध्य कान के संक्रमण, यात्री दस्त, त्वचा और त्वचा की संरचना के संक्रमण, ग्रसनीशोथ, साइनसाइटिस आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। 

Azicip 500 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Azicip 500 MG Tablet में एज़िथ्रोमायसिन (Azithromycin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment