Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

जीवाणुओं के चलते संक्रमण का होना वर्तमान में एक आम समस्या है। ऐसे में बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट (Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतर विकल्प है। आपको बता दे कि ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, जो कि मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स के एक समूह के अंतर्गत आती है।

यह टैबलेट मध्यकान संक्रमण, ट्रेवलर्स डायरिया आदि जैसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। हम अपने पिछले आर्टिकल Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi में जहां आपको Alprazolam 0.5 MG Tablet के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Azee 500 MG Tablet क्या है?

सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा Manufacturer की गई ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, जो कि मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स के समूह के अंतर्गत आती है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में एज़िथ्रोमायसिन (Azithromycin) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट मुख्य रूप से बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi

एज़िथ्रोमायसिन (Azithromycin) के सक्रिय तत्व वाली ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से विभिन्न जीवाणुओं के चलते होने वाले संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग की जाती है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग मध्य कान के संक्रमण और यात्री के दस्त के उपचार में भी किया जाता है।

श्वसन पथ के संक्रमण, आंतों के संक्रमण, त्वचा और त्वचा की संरचना के संक्रमण, गोनोरिया और क्लैमाइडिया सहित यौन संचारित संक्रमणों के इलाज में भी  ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।

ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक की निगरानी में ही किया जाना चाहिए तथा छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi

Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi
मध्य कान के संक्रमण यात्री के दस्त
श्वसन पथ के संक्रमण  त्वचा और त्वचा की संरचना के संक्रमण
आंतों के संक्रमणगोनोरिया
क्लैमाइडियायौन संक्रमित रोग 

Azee 500 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
ज़ेड-1 500 एमजी टैबलेट (Z-1 500 MG Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)
रुलीड एज़ेड 500 एमजी टैबलेट (Rulide Az 500 MG Tablet)सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd)
वैल्यू थ्राल 500 एमजी टैबलेट (Value Thral 500 MG Tablet)पैनासी बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd)
एजल्यूपिन 500 एमजी टैबलेट (Azlupin 500 MG Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)

Azee 500 MG Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट में एज़िथ्रोमायसिन (Azithromycin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। बता दे कि यह टैबलेट मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स के एक समूह के अंतर्गत आती है।

ऐसे में यह दवा संवेदनशील सूक्ष्म जीव के 50S राइबोसोमल सबयूनिट्स से खुद को बांधकर प्रोटीन संश्लेषण को रोकने का कार्य करती है। यह दवा ट्रांसपेप्टिडेशन और ट्रांसलोकेशन के साथ उल्लंघन करती है जिससे प्रोटीन संश्लेषण और सेल का विकास रुकता है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट गोनोरिया और क्लैमाइडिया जैसे गंभीर रोग के उपचार में भी उपयोग में लायी जाती है।


Azee 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे दस्त, पेट के निचले हिस्से में दर्द, सूखी या पपड़ीदार त्वचा, उल्टी, फीवर, पेट में एसिड, निगलने में परेशानी, हार्टबर्न, अग्रेशन, पेट में अत्यधिक वायु आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
दस्त पेट के निचले हिस्से में दर्द
बुखारसिरदर्द
चक्कर आनारैश
ओटोटोक्सिसिटीउल्टी और मत्तली
एंजियोएडिमाएलर्जिक रिएक्शन

Azee 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Azee 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट की शराब के साथ में इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

लीवर फंक्शन टेस्ट और CBC टेस्ट के साथ में यह टैबलेट प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताए गए किसी भी टेस्ट को कराने जा रहे है तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से सलाह ले लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट टासिड, अरगट डेरीवेटिव, सिमेटिडाइन, सिक्लोस्पोरिन, सेट्रीज़ीन, डिडानोसिन,  ज़िडोवुडी, एफाविरेंज़, इंडिनाविर, मिथाइलप्रेडनिसोलोन,फ्लुकोनाज़ोल,  मिडाज़ोलम, नेल्फिनावीर, रिफाब्यूटिन, सिल्डेनाफिल आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप अपने चिकित्सक से परामर्श ले सकते है। 

रोग के साथ 

लिवर रोग और मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित रोगियों को ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Lulican Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Manforce 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Crocin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Monticope Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Azee 500 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Azee 500 MG Tablet के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है।  

Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से विभिन्न जीवाणुओं के चलते होने वाले संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग की जाती है।

Azee 500 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Azee 500 MG Tablet में एज़िथ्रोमायसिन (Azithromycin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment