बदलते मौसम में एलर्जी की स्थितियां जैसे पित्ती और हाई फीवर का होना एक आम समस्या होती है। ऐसे में इस स्थिती से निपटने के लिए बाजारों में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में अविल 25एमजी टैबलेट (Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
बता दे कि अविल 25एमजी टैबलेट एक ओवर-द-काउंटर नींद की गोली के रूप में उपयोग में लायी जाती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Telmisartan 40 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Telmisartan 40 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम आपको अपने आर्टिकल में Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi के विषय में जानकारी देंगे।

Table of Contents
Avil 25Mg Tablet क्या है
सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) द्वारा Manufacturer की गई अविल 25एमजी टैबलेट एक ओवर-द-काउंटर नींद की गोली के रूप में उपयोग में लायी जाती है।
अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इसमें फेनीरामिने (Pheniramine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट मुख्य रूप से एलर्जी की स्थितियों के उपचार के लिए निर्धारित है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परमर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi
फेनीरामिने (Pheniramine) के सक्रिय तत्व वाली अविल 25एमजी टैबलेट मुख्य रूप से एलर्जी की स्थिति जैसे पित्ती और हाई फीवर के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ ही में यह खुजली और बहती नाक, छींकने, आंख में जलन, एलर्जी राइनाइटिस, मोशन सिकनेस और विभिन्न अन्य एलर्जी स्थितियों के इलाज में भी काफी प्रभावकारी मानी जाती है।
बताते चले कि यह टैबलेट केवल चिकित्सक के परमर्श पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi
Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi | Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi |
---|---|
पित्ती | हाई फीवर |
खुजली और बहती नाक | छींकने |
आंख में जलन | एलर्जी राइनाइटिस |
मोशन सिकनेस | विभिन्न अन्य एलर्जी स्थितियों |
Avil 25Mg Tablet के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है Avil 25Mg Tablet के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
ऐरालेट 25एमजी टैबलेट (Eralet 25Mg Tablet) | मैक्सजिमा फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Maxzimaa Pharmaceuticals Pvt. Ltd.) |
इटावील 25एमजी इंजेक्शन (Intavil 25Mg Injection) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
ऐरालेट 50एमजी टैबलेट (Eralet 50Mg Tablet) | मैक्सजिमा फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Maxzimaa Pharmaceuticals Pvt. Ltd.) |
अविल 50एमजी टैबलेट (Avil 50mg Tablet) | सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) |
Avil 25Mg Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि अविल 25एमजी टैबलेट में फेनीरामिने (Pheniramine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह दवा एक एंटीहिस्टामाइन और एंटीकोलिनर्जिक है जो कि फीवर के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। यह टैबलेट हिस्टामाइन की कार्यवाही को रोककर अपना कार्य करती है।
अपने इसी गुण के चलते अविल 25एमजी टैबलेट एलर्जी की स्थितियों के उपचार में प्रभावकारी मानी जाती है। ध्यान रहे कि बिना डॉक्टर के परामर्श के इस टैबलेट का उपयोग हानिकारक हो सकता है।
Avil 25Mg Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह अविल 25एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे सुस्ती, एलर्जिक स्किन रिएक्शन, ड्राई माउथ, हाइपरसेंसिटिविटी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए।
अविल 25एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
अविल 25एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | अविल 25एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
सुस्ती | एलर्जिक स्किन रिएक्शन |
ड्राई माउथ | हाइपरसेंसिटिविटी |
Avil 25Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Avil 25Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
अविल 25एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से अत्यधिक उनींदापन और शांतता हो सकती है। ऐसे में आप अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर आप कोई भी लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आप चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लें।
दवाओं के साथ
अविल 25एमजी टैबलेट अमीनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक्स, मोनोअमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर, नार्कोलेप्टिक्स, एट्रोपिन, बार्बिटुरेट्स, हिप्नोटिक्स, ओपिओइड्स, फेनिलज़ीन, सिडेटिव्स, ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से कोई दवा ले रहे है तो आपको अविल 25एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई भी इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए।
रोग के साथ
वर्तमान में किसी भी रोग के साथ में अविल 25एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सम्पर्क कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Aceclofenac 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Nicip Plus Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Omee 20 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Avil 25Mg Tablet के Manufacturer कौन है?
Avil 25Mg Tablet के Manufacturer सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) है।
Avil 25Mg Tablet का Medicine composition क्या है?
Avil 25Mg Tablet में फेनीरामिने (Pheniramine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?
अविल 25एमजी टैबलेट मुख्य रूप से एलर्जी की स्थिति जैसे पित्ती और हाई फीवर के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है।