Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में

साइनसाइटिस, ओटिटिस मीडिया, श्वसन तंत्र के निचले हिस्से, त्वचा और त्वचा की संरचना तथा मूत्र पथ को प्रभावित करने वाले अतिसंवेदनशील जीवों के संक्रमण से उपचार में ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट (Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi) का उपयोग किया जाता है।

बता दे कि ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के वर्ग से संबंधित है, इसी के चलते इसका उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण के उपचार हेतु किया जाता है। बाजार में उपलब्ध बैक्टीरियल इन्फेक्शन की अन्य टैबलेटो की तुलना में ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट एक बेहतर विकल्प है।

हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको Mahacef 200 MG Tablet के उपयोग के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम आपको Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi के बारे में बताएंगे। 

Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में
Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में

Augmentin 625 Duo Tablet क्या है 

ग्लैक्सो स्मिथकीलाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा Manufactur की गई Augmentin 625 Duo Tablet पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के वर्ग से संबंधित एक एंटीबायोटिक टैबलेट है। इस टैबलेट में एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लावुलेनेट के सक्रिय तत्व मौजूद है।

इस टैबलेट का उपयोग अतिसंवेदनशील जीवों के संक्रमण जैसे, साइनसाइटिस, ओटिटिस मीडिया, श्वसन तंत्र के निचले हिस्से, त्वचा और त्वचा की संरचना तथा मूत्र पथ के इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग वैसे तो डॉक्टर के परामर्श के बिना किया जा सकता है, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। 


Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi 

पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के वर्ग से संबंधित होने के चलते ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट का इस्तेमाल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है।

इसमें मौजूद एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लावुलेनेट के सक्रिय तत्व के चलते इस टैबलेट का उपयोग साइनसाइटिस, ओटिटिस मीडिया, श्वसन तंत्र के निचले हिस्से, त्वचा और त्वचा की संरचना तथा मूत्र पथ के इन्फेक्शन, जैसे अतिसंवेदनशील जीवों के चलते होने वाले संक्रमण के उपचार में किया जाता है।

इसके साथ ही यह टैबलेट टॉन्सिलिटिस, गोनोरिया, आंख में संक्रमण, मध्य कान या नाक में संक्रमण जैसी स्थितियों के इलाज में भी काफी लाभकारी है।  लेकिन आप इस टैबलेट का उपयोग फ्लू, सर्दी या फिर किसी अन्य वायरल इन्फेक्शन के लिए नहीं करना चाहिए, यह काफी खतरनाक हो सकता है। आप जब भी इस टैबलेट का उपयोग करें डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। 

Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi

Augmentin 625 Duo Tablet Use In HindiAugmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi
साइनसाइटिस ओटिटिस मीडिया
श्वसन तंत्र के निचले हिस्सेत्वचा और त्वचा की संरचना
मूत्र पथ के इन्फेक्शनटॉन्सिलिटिस  
गोनोरियाआंख में संक्रमण
मध्य कान संक्रमण नाक में संक्रमण 

Augmentin 625 Duo Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा  कि हमने आपको जानकारी दी कि ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट एक  पेनिसिलिन एंटीबायोटिक है, ऐसे में यह टैबलेट ट्रांसपेप्टिडेशन प्रक्रिया में एक पेप्टाइड समूह के हस्तांतरण को रोकती है। इसके चलते जीवाणु कोशिका की दीवारों का निर्माण नहीं कर पाते और मर जाते है।

यह बैक्टीरिया कोशिकाओं द्वारा उत्पादित होने वाले बीटा-लैक्टामेज एंजाइम के साथ में बाइंड करके बीटा-लैक्टामेज अवरोधक के रूप में कार्य करती है, जो कि एंजाइम की कार्यवाही रोकने के साथ एंजाइम द्वारा बीटा-लैक्टम एंटीबायोटिक दवाओं को चयापचय करने से भी रोकने का कार्य करता है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट गोनोरिया, साइनसाइटिस, ओटिटिस मीडिया जैसे खतरनाक बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।


Augmentin 625 Duo Tablet के साइड इफेक्ट  

हर टैबलेट और कैप्सूल की तरह ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे मत्तली और उल्टी, योनि में खुजली, पेट दर्द, दस्त, रैश, पेट फूलना, अर्टिकेरिया आदि। बताए गए लक्षण कुछ समय में अपने बाद सामान्य हो जाएंगे।

लेकिन अगर बताये गए साइड इफेक्ट कुछ समय बाद भी ठीक ना हो तो तुंरत अपने डॉक्टर को दिखाएं वर्ना आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। अगर आई किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित है तो भी इस टैबलेट के आपको साइड इफेक्ट हो सकते है। ऐसे में डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इस टैबलेट का सेवन करें।   

ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट के साइड इफेक्ट

ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट के साइड इफेक्ट ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट के साइड इफेक्ट
मत्तली योनि में खुजली
पेट दर्ददस्त
रैशपेट फूलना
अर्टिकेरिया उल्टी

Augmentin 625 Duo Tablet का अन्य  दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Augmentin 625 Duo Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-  

शराब के साथ  

यह टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। जब इस टैबलेट को शराब के साथ में लिया जाता है तो यह पेट के अल्सर और रक्तस्त्राव के विकास के जोखिम को बढ़ा सकती है। ऐसे में इस टैबलेट का सेवन करते समय शराब के सेवन से बचें। 

लैब टेस्ट के साथ 

ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।  

दवाओं के साथ

ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट डॉक्सीसाइक्लिन, मेथोट्रेक्सेट, वारफारिन, एथिनिल एस्ट्राडियोल और लाइव वैक्सीन के साथ में इंटरैक्शन कर दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है।

ऐसे में आपको इन दवाओं के साथ में ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। इसके साथ ही यहाँ दवा गर्भनिरोधक गोलियों के साथ प्रतिक्रिया करके उनको अप्रभावी कर सकती है। 

भोजन के साथ  

ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट भोजन के साथ में कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है। फिर भी इस टैबलेट के सेवन के दौरान आपको डॉक्टर का परामर्श अवश्य लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

इस टैबलेट की कुछ बीमारियों के साथ नकारात्मक प्रतिक्रिया हो सकती है। इन बीमारियों में अस्थमा, खराब किडनी फंक्शन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल टॉक्सिसीटी शामिल हैं।

अगर आप इनमें से किसी भी एक बीमारी से पीड़ित है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह के बाद ही इस टैबलेट का सेवन करें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi उपयोग क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Triphala Powder के फायदे क्या है, जानिए पूरी जानकारी
  2. Amitone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
  3. Azithral 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
  4. Ceftas 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
  5. Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Meftal Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Augmentin 625 Duo Tablet के Manufacturer कौन है?

ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट के Manufacturer ग्लैक्सो स्मिथकीलाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड है।

Augmentin 625 Duo Tablet का Medicine composition क्या है?

Augmentin 625 Duo Tablet में एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लावुलेनेट के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi क्या है?

ऑग्मेंटिन 625 डुओ टैबलेट का इस्तेमाल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment