Apple किस देश की कंपनी है तथा कौन है Apple कंपनी का मालिक

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी में शुमार Apple के बारे में आज शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। अक्सर अपने मोबाइल iPhone के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाली Apple कंपनी कई तरह के टेक प्रोडक्ट का निर्माण करती है।

लेकिन इन सभी टेक प्रोडक्ट में मोबाइल फोन और लैपटॉप MacBook काफी ज्यादा लोकप्रिय है। अखबारों और टीवी चैनलों पर अपने प्रोडक्ट के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट अन्य दूसरे प्रोडक्ट से काफी ज्यादा महंगे होते है।

अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा क्वालिटी प्रोडक्ट और रिसर्च के लिए खर्च करने वाली Apple की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि इसके किसी भी नए फोन या अन्य प्रोडक्ट की लॉन्चिंग का इंतजार लोग हमेशा करते है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है कि Apple किस देश की कंपनी है तथा Apple का मालिक कौन है। 

Apple किस देश की कंपनी है तथा कौन है Apple कंपनी का मालिक
Apple किस देश की कंपनी है तथा कौन है Apple कंपनी का मालिक

कौन है Apple का मालिक

Apple कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, रोनाल्ड वेन और स्टीव वोज्निएक द्वारा की गई थी। 5 अक्टूबर 2011 को पैन्क्रीएटिक कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह चुके स्टीव जॉब्स Apple के मुख्य अधिकारी थे।

USB को स्टैंडर्ड बनाने, आईपोड से गाने सुनने जैसी आदि तकनीकी क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों का श्रेय कंपनी के मुख्य अधिकारी स्टीव जॉब्स को ही जाता है।

Apple steve jobs
Apple steve jobs

ये भी पढ़िए

भारत का सबसे ज्यादा अमीर राज्य कौन सा है, जानिए पूरी जानकारी

सैनिटाइजर क्या है, जानिए हिंदी में Sanitizer का मतलब क्या होता है


अगर बात करे कि Apple कंपनी का मालिक कौन है, तो जैसा कि हमने बताया, स्टीव जॉब्स Apple के मुख्य अधिकारी और संस्थापक में से एक थे, तो कंपनी के मालिक भी वहीं कहलाएंगे।

लेकिन जैसा कि हमने बताया स्टीव जॉब्स की मृत्यु हो चुकी है तो वर्तमान में  टिम कुक एप्पल कंपनी का कार्यभार संभाल रहे है।

वर्तमान में कंपनी के CEO के पद पर काम कर रहे टिम को जॉब्स का उत्तराधिकारी भी माना जा सकता है। टिम कुक को एप्पल कंपनी का मलिक माने जाने की एक और वजह यह है कि टिम एप्पल के सबसे बड़े अंदरूनी शेयरधारकों में से एक है। 


ये भी पढ़िए

2021 में दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है,जानिए पूरी जानकारी

Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है 2 मिनट में कैसे चेक करे


किस देश की कंपनी है Apple 

जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स अमेरिका के नागरिक थे। जॉब्स ने कंपनी की शुरुआत रोनाल्ड वेन और स्टीव वोज्निएक के साथ मिलकर अमेरिका में ही की थी।

वहीं Apple का मुख्यालय भी कैलीफोर्निया में स्थित है। ऐसे में यह साफ़ होता है कि Apple अमेरिका यानी USA की कंपनी है। हालांकि अपने शुरूआती दिनों में एप्पल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

कंपनी ने 1990 के दशक में कई प्रोडक्ट बनाए जिनमें एप्पल क्विकटेक डिजिटल कैमरा, एप्पल डिज़ाइन पवार्ड स्पीकर, एप्पल बानडई पिप्पिन वीडियो गेम कंसोल, शामिल है।

Apple Company
Apple Company

ये भी पढ़िए

Worldfree4u 2021 से फ्री में हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी कैसे डाउनलोड करे

EMI क्या है और EMI कैसे काम करती है, जानिए पूरी जानकारी


ये सभी प्रोडक्ट पूरी तरह से फ़्लॉप साबित हुए। लेकिन कंपनी को सफलता का स्वाद मिला साल 2007 में, जब कंपनी ने स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखते हुए अपने पहला iPhone लॉन्च किया।

इसके बाद कंपनी ने कभी मुड़कर नहीं देखा। आज iPhone सबसे महंगे बिकने वाले फोन में से है एक है। इस फोन के लोकप्रिय होने के पीछे की वजह यह है कि इसमें प्रयोग होने सारे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एप्पल खुद बनाती है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Apple किस देश की कंपनी है तथा कौन है Apple कंपनी का मालिक। 


ये भी पढ़िए

  1. बिना Watermark के Likee App से Video डाउनलोड कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी
  2. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है, जानिए पूरी जानकारी
  3. 2021 में Tik Tok पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स किसके है, जानिए पूरी जानकारी
  4. USA किस देश का गुलाम था और यह आजाद कैसे हुआ, जानिए पूरी जानकारी

FAQ

Apple कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स का निधन कब हुआ ?

24 फरवरी 1955 को जन्मे स्टीव जॉब्स का निधन 5 अक्टूबर 2011, को पैन्क्रीएटिक कैंसर के चलते हुआ था।

Apple का मुख्यालय कहां स्थित है ?

Apple का मुख्यालय यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका के कैलीफोर्निया में स्थित है।

Spread the love

Leave a Comment