Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए  पूरी जानकारी हिंदी में

पेट में दर्द का होना वैसे तो एक बेहद ही आम बात है। अक्सर ही अपच और गैस के कारण लोगों को पेट दर्द की शिकायत होती है। लेकिन अगर सही समय पर पेट दर्द का उपचार न हो तो यह एक गंभीर समस्या का रूप भी ले लेता है। वर्तमान में इस समस्या के उपचार के लिए कई तरह की दवाएं मौजूद है, लेकिन इनमें एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट (Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Lupisulide P Tablet Uses In Hindi में आपको Lupisulide P Tablet के उपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।

Anafortan 25 Mg300 Mg Tablet Uses In Hindi
Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए  पूरी जानकारी हिंदी में

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet क्या है?

अगर बात करें एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के बारे में तो इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में कैमीलोफिन (Camylofin) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

वहीं अगर बात की जाए तो इस टैबलेट के Manufacturer की तो इस टैबलेट का निर्माण एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) ने किया है। लेकिन इस दर्द निवारक दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 


Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपकी जानकारी दे चुके है कि एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रुप से दर्द से राहत हेतु निर्धारित है।  इस टैबलेट का उपयोग पेट दर्द, ऐंठन और सूजन के इलाज हेतु किया जाता है।

वहीं इस टैबलेट का उपयोग स्मूथ मस्ल स्पास्म के उपचार में भी किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In HindiAnafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi
पेट दर्द सूजन
ऐंठन स्मूथ मस्ल स्पास्म

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाये जाते है। जहां किसी भी दवा के विकल्प में केवल उसके ब्रांड नेम में परिवर्तन होता है, लेकिन दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नहीं होता है। आइये जानते है एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या –

TabletManufacturer
डिक्लोरान स्पास टैबलेट (Dicloran Spas Tablet)जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (J B Chemicals and Pharmaceuticals Ltd)
एनाफोर्टान एन 100 एमजी/50 एमजी टैबलेट (Anafortan N 100 Mg/50 Mg Tablet)एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd)
अनास्पास 50 एमजी/50 एमजी टैबलेट (Anaspas 50 mg/50 mg Tablet)एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd)

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet किस तरह काम करती है?

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट में कैमीलोफिन (Camylofin) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में इसमें मौजूद पहली दवा मांसपेशियों की आराम से कार्यवाही का कारण बनती है।

वहीं दूसरी दवा मस्तिष्क में दर्द के संकेतों को अवरुद्ध करती है। अपने इसी गुणों के चलते यह टैबलेट पेट दर्द और ऐंठन जैसी समस्याओं के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह और निगरानी में ही किया जाना चाहिए। 


Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे थकान, मत्तली, एलर्जिक रिएक्शन, ड्राई माउथ आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय बाद में आसानी से ठीक हो जाते है।

लेकिन किसी कारणवश बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता है। वहीं गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
थकान मत्तली
एलर्जिक रिएक्शनड्राई माउथ

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी दूसरे पदार्थों के साथ में कुछ न कुछ इंटरैक्शन देखा जाता है। यह इंटरैक्शन कभी कभी बिलकुल सामान्य सा होता है तो कभी यह इंटरैक्शन गंभीर रूप धारण कर लेता है।

आज हम अपने आर्टिकल में आपको एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के शराब के साथ, लैब टेस्ट के साथ और कई अन्य पदार्थों के साथ में प्रतिक्रिया की जानकारी देंगे। आइये जानते है एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन –

शराब के साथ 

एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट का सेवन करने से एसिटामिनोफेन-प्रेरित हेपेटोटॉक्सिसिटी का खतरा बढ़ सकता है 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के साथ में किसी भी लैब टेस्ट के इंटरैक्शन की जानकारी अज्ञात है। 

दवाओं के साथ 

एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट बार्बिटुरेट्स, कार्बामाज़ेपिन, क्रोनिक इथेनॉल, हाइडेंटस, वारफारिन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

कार्बोहाइड्रेट में उच्च खाद्य पदार्थों के साथ एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। 

रोग के साथ 

तीव्र अस्थमा, लिवर रोग, किडनी रोग,सीएनएस डिप्रेशन और मूड विकारों आदि से पीड़ित व्यक्ति को एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गये होंगे कि Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Cetzine 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Paracip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. L Hist Mont Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Montair Fx Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  
  8. Vasograin Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet के Manufacturer कौन है?

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet के Manufacturer एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) है।

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?

एनाफोर्टान 25 एमजी/300 एमजी टैबलेट का उपयोग पेट दर्द, ऐंठन और सूजन के इलाज हेतु किया जाता है। 

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet का Medicine composition क्या है?

Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet में कैमीलोफिन (Camylofin) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment