Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

फेफड़ों और वायुमार्ग के इन्फेक्शन का होना इस समय एक आम समस्या बन चुके है। इन समस्याओं के इलाज हेतु बाजारों में कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। इन्ही दवाओं में से एक असरदार दवा है अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट (Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi)। यह दवा डॉक्टर के परामर्श पर उपयोग में लायी जानी चाहिए।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi में Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम आपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi क्या है। वहीं हम आपको अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के साइड इफेक्ट और उसकी कार्यविधि के बारे में जानकारी देंगे। 

Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Amoxyclav 625 Tablet क्या है?

अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के बारे में अगर बात की जाए तो, इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और  क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

वहीं अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो इसके निर्माता एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt. Ltd.) है। यह टैबलेट बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में मुख्य रूप से उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।  


Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और  क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।

इस टैबलेट का उपयोग बैक्टीरियल इंफेक्शन, ओटिटिस मीडिया, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, मूत्र पथ संक्रमण, गले का इंफेक्शन, टाइफाइड बुखार, पेट के अल्सर, एंडोकार्डिटिस, दंत रोग, गोनोरिया और संबंधित संक्रमण आदि में किया जाता है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक से परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए। 

Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi

Amoxyclav 625 Tablet Uses In HindiAmoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi
बैक्टीरियल इंफेक्शन ओटिटिस मीडिया
रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शनलोअर, मूत्र पथ संक्रमण
गले का इंफेक्शनटाइफाइड बुखार
पेट के अल्सरएंडोकार्डिटिस
दंत रोगगोनोरिया और संबंधित संक्रमण

Amoxyclav 625 Tablet के विकल्प 

हर दवा कम्पनी एक ही सक्रिय तत्वों वाली दवाएं बनाती है। सभी कम्पनियों की एक जैसे उपचार के लिए उपयोग में लायी जाने वाली इन दवाओं की कीमत अलग अलग होती है। जब भी कभी कोई दवा किसी कारणवश उपलब्ध न हो तो आप उस दवा के विकल्पों को उपयोग में ला सकते है। आइये जानते है अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के विकल्प क्या है-

ProductManufacturer
सीपमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल (Cipmox 500 MG Capsule)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
अमॉक्सी 500 एमजी कैप्सूल (Amoxy 500 MG Capsule)ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड (Blue Cross Laboratories Ltd)
रैक्सक्लाव 625 एमजी टैबलेट (Raxclav 625 Mg Tablet)साइनोवा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (Signova Pharma Pvt Ltd)
हमक्लैव 625 टैबलेट (Hhamclav 625 Tablet)हेगड़े और हेगडे फार्मास्युटिकल एलएलपी (Hegde and Hegde Pharmaceutical LLP)

Amoxyclav 625 Tablet किस तरह से काम करती है?

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और  क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह दवा बैक्टीरिया कोशिका की दीवारों के संश्लेषण के साथ में हस्तक्षेप करती है।

साथ ही साथ में यह बैक्टीरिया कोशिका की दीवार को बढ़ने से भी रोकती है। अपने इसी गुणों के चलते यह टैबलेट ओटिटिस मीडिया, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और मूत्र पथ संक्रमण के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस दवा को केवल चिकित्सक की सलाह पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए। 


Amoxyclav 625 Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे फीवर, जॉइंट पेन, दस्त, दाँत मलिनकिरण, आक्षेप, स्वाद में बदलाव, आसान चोट और ब्लीडिंग, त्वचा का पीला पड़ना, भारी मासिक धर्म रक्तस्राव, मत्तली और उल्टी आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ समान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय बाद में अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर समय के साथ में भी यह साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से अवश्य परामर्श करना चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए। 

अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के साइड इफेक्ट 

अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के साइड इफेक्टअमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के साइड इफेक्ट
फीवर जॉइंट पेन
दस्तदाँत मलिनकिरण
आक्षेपस्वाद में बदलाव
आसान चोट और ब्लीडिंगत्वचा का पीला पड़ना
भारी मासिक धर्म रक्तस्रावमत्तली और उल्टी 

Amoxyclav 625 Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी न किसी पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन होता है, यह इंटरैक्शन कभी कभी गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकते है।

ऐसे में आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट का किसी खाद्य पदार्थ के साथ, लैब टेस्ट के साथ, शराब के साथ, बीमारियों के साथ और दवाओं के साथ में क्या इंटरैक्शन होता है। आइए जानते है अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ 

अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी आपको इस टैबलेट के साथ में शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

Urine Sugar Test के साथ में अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप यूरिन शुगर कराने जा रहे है तो आपको अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के सेवन से पहले चिकित्सक की राय अवश्य ले लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट मिथोट्रेक्सेट, एथीनील ऐस्ट्राडिओल, डॉक्सीसाइक्लिन, वार्फरिन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट की किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श ले लेना चाहिए। 

रोगों के साथ 

मोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट कोलाइटिस, मोनोन्यूक्लिओसिस, गुर्दे के रोग आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई बीमारियों से पीड़ित है तो आपको मोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Vasograin Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Zerodol 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Rifaximax 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Ondem 2Mg/5Ml Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Mifegest 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Duphalac Oral Solution Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Amoxyclav 625 Tablet का Medicine composition क्या है?

Amoxyclav 625 Tablet में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और  क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi क्या है?

अमोक्सी‌क्लैव 625 टैबलेट का उपयोग बैक्टीरियल इंफेक्शन, ओटिटिस मीडिया, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, मूत्र पथ संक्रमण, गले का इंफेक्शन, टाइफाइड बुखार, पेट के अल्सर, एंडोकार्डिटिस, दंत रोग, गोनोरिया और संबंधित संक्रमण आदि में किया जाता है।

Amoxyclav 625 Tablet के Manufacturer कौन है?

Amoxyclav 625 Tablet के Manufacturer एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt. Ltd.) है।

Spread the love

Leave a Comment