Amoxicillin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

हम अपने पिछले आर्टिकल में भी आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन से जुडी ढेर साड़ी जानकारी दे चुके है। आज के वर्तमान युग में हर दूसरा व्यक्ति इस इन्फेक्शन का शिकार हो जाता है। ऐसे में बाजारों में उपलब्ध अन्य दवाओं में एमोक्सीसिलिन (Amoxicillin Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी और अधिक उपयोग में लायी जाने वाली दवा है। यह दवा पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में बैक्टीरियल इन्फेक्शन का उपचार करती है।

हम अपने पिछले आर्टिकल Betnovate-C Cream Uses In Hindi में जहां आपको Betnovate-C Cream के Uses के बारे में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Amoxicillin Uses In Hindi क्या है। 

Amoxicillin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Amoxicillin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Amoxicillin क्या है 

एमोक्सीसिलिन एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा है, जो कि मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए निर्धारित है। यह दवा मुख्य रूप से बैक्टीरिया में कोशिका की दीवारों के संश्लेषण को अवरुद्ध करती है और उसे बढ़ने से रोकती है।

यह दवा मध्य कान, साइनस और मूत्र पथ के संक्रमण के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का प्रयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 

Amoxicillin क्या है 
Amoxicillin क्या है 

Amoxicillin Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि एमोक्सीसिलिन एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा के रूप में अपना काम ऐसे में इस दवा का उपयोग बैक्टीरियल इन्फैक्शन के उपचार लिए मुख्य रूप से किया जाता है।

यह दवा  मूत्र पथ संक्रमण, ओटिटिस मीडिया, गले का इंफेक्शन, गोनोरिया, टाइफाइड बुखार, पेट के अल्सर, दंत रोग, एंडोकार्डिटिस आदि के इलाज में भी बेहद कारगर साबित होती है। लेकिन ध्यान रहे इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 

Amoxicillin Uses In Hindi

Amoxicillin Uses In Hindi  Amoxicillin Uses In Hindi 
बैक्टीरियल इन्फैक्शनमूत्र पथ संक्रमण
ओटिटिस मीडियागले का इंफेक्शन
गोनोरियाटाइफाइड बुखार
पेट के अल्सरदंत रोग
एंडोकार्डिटिस
Amoxicillin Uses In Hindi 
Amoxicillin Uses In Hindi 

Amoxicillin के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है। अगर आप किसी कारणवश किसी दवा को लेने में असमर्थ है, तो आप उस दवा के विकल्पों का भी उपयोग कर सकते है। आइए जानते है एमोक्सीसिलिन (Amoxicillin) के विकल्प क्या है- 

Tablet Manufacturer
एलमॉक्स 250 एमजी टैबलेट (Elmox 250 MG Tablet)एल्डर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Elder Pharmaceuticals Ltd)
मोर्मोक्स 250 एमजी सिरप (Mormox 250 MG Syrup)मोर्पेन लैबोरेटरीज लिमिटेड (Morepen Laboratories Limited)
डेंटोमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल (Dentomox 250 MG Capsule)फोरट्र्स इंडिया लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Fourrts India Laboratories Pvt। Ltd)
अलमॉक्स 250 एमजी टैबलेट डीटी (Almox 250 MG Tablet DT)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)
Amoxicillin के विकल्प 
Amoxicillin के विकल्प 

Amoxicillin किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि एमोक्सीसिलिन एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा है, ऐसे में यह मुख्य रूप से बैक्टीरियल संक्रमण जैसे ओटिटिस मीडिया, गोनोरिया जैसी गंभीर समस्याओं के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। यह दवा बैक्टीरिया की कोशिका की दीवार के संश्लेषण के साथ को रोकती है तथा जीवाणु को बढने से रोकती है। लेकिन ध्यान रहे इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 

Amoxicillin किस तरह काम करती है 
Amoxicillin किस तरह काम करती है 

Amoxicillin के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह एमोक्सीसिलिन के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे फीवर, दस्त, जॉइंट पेन, त्वचा का पीला पड़ना, मत्तली और उल्टी, आक्षेप, भारी मासिक धर्म रक्तस्राव, आसान चोट और ब्लीडिंग, दाँत मलिनकिरण, स्वाद में बदलाव आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के सामान्य साइड इफेक्ट है जो कि कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाते है, लेकिन अगर इनमें से कोई साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बना रहे तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की आवश्यकता है।

साथ ही अगर आप किसी अन्य बिमारी से पीड़ित है तो, इस दवा के सेवन के पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए। 

एमोक्सीसिलिन के साइड इफेक्ट 

एमोक्सीसिलिन के साइड इफेक्ट  एमोक्सीसिलिन के साइड इफेक्ट 
फीवरदस्त
जॉइंट पेनत्वचा का पीला पड़ना
मत्तली और उल्टीआक्षेप
भारी मासिक धर्म रक्तस्रावआसान चोट और ब्लीडिंग
दाँत मलिनकिरणस्वाद में बदलाव
Amoxicillin के साइड इफेक्ट 
Amoxicillin के साइड इफेक्ट 

Amoxicillin का अन्य  दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Amoxycillin का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-   

Amoxicillin का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन
Amoxicillin का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन

शराब के साथ 

वर्तमान में इस एमोक्सीसिलिन का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है, लेकिन फिर भी आप इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श कर लें। 

लैब टेस्ट के साथ 

Urine Sugar Test के साथ में एमोक्सीसिलिन प्रतिक्रिया करती है। अगर आप युरियन सुगर टेस्ट कराने जा रहे है, तो आपको अपने डॉक्टर से सम्पर्क कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

एमोक्सीसिलिन  डॉक्सीसाइक्लिन, वार्फरिन, एथीनील ऐस्ट्राडिओल, मिथोट्रेक्सेट आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है, तो आपको एमोक्सीसिलिन के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह दवा भोजन के साथ में कोई प्रतिक्रिया नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको किसी भी खाद्य पदार्थ को खाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ले लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

गुर्दे के रोग और मोनोन्यूक्लिओसिस से पीड़ित व्यक्ति को एमोक्सीसिलिन के उपयोग से बचना चाहिए।  अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Amoxicillin Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Pantocid Dsr Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Montas L 5 Mg/10 Mg Tablet Uses In HIndi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Okacet Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Clavam 625 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Amoxicillin के साइड इफेक्ट क्या है?

एमोक्सीसिलिन के कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे फीवर, दस्त, जॉइंट पेन, त्वचा का पीला पड़ना, मत्तली और उल्टी, आक्षेप, भारी मासिक धर्म रक्तस्राव, आसान चोट और ब्लीडिंग, दाँत मलिनकिरण, स्वाद में बदलाव आदि।

Amoxicillin Uses In Hindi क्या है?

एमोक्सीसिलिन एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा के रूप में अपना काम ऐसे में इस दवा का उपयोग बैक्टीरियल इन्फैक्शन के उपचार लिए मुख्य रूप से किया जाता है।

Amoxicillin किन रोगों के साथ में इंटरैक्शन करती है?

Amoxicillin गुर्दे के रोग और मोनोन्यूक्लिओसिस बीमारी के साथ में प्रतिक्रिया करती है।

Spread the love

Leave a Comment