Amlokind-At Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

हार्ट फैलियर वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बन चुका है। इस समस्या के उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध दवाओं की तुलना में अमलोकाइंड-एटी टैबलेट (Amlokind-At Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

लेकिन यह दवा केवल प्रिस्क्रिप्शन पर ही ली जाने की सिफारिश की जाती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi में आपको Himalaya Confido Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीँ आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Amlokind-At Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Amlokind-At Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Amlokind-At Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Amlokind-At Tablet क्या है

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) द्वारा Manufacturer की गई अमलोकाइंड-एटी टैबलेट हार्ट फेलियर की एडवांस स्टेज पर ही उपयोग में लायी जाने की सलाह दी जाती है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition कि तो इस टैबलेट में एम्लोडीपिन (Amlodipine) और एटेनोलोल (Atenolol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह उच्च रक्तचाप की समस्या के उपचार के लिए भी उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग  केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। साथ ही गर्भवती महिला, छोटे बच्चे और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 


Amlokind-At Tablet Uses In Hindi 

एम्लोडीपिन (Amlodipine) और एटेनोलोल (Atenolol) के सक्रिय तत्व वाली अमलोकाइंड-एटी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कोरोनारी ह्रदय रोग, एनजाइना और उच्च रक्तचाप के उपचार में किया जाता है। इसके साथ ही यह टैबलेट तब भी उपयोग में लायी जाती है जब हार्ट फेलियर के मामले में अन्य दवाएं बेअसर हो।

साथ ही साथ में इस टैबलेट का उपयोग एंजाइना पेक्टोरिस के उपचार में किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की राय पर ही किया जाए तो बेहतर है। साथ ही में गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों की पहुँच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए। 

Amlokind-At Tablet Uses In Hindi

Amlokind-At Tablet Uses In Hindi  Amlokind-At Tablet Uses In Hindi 
ह्रदय रोग उच्च रक्तचाप
एनजाइना हार्ट फेलियर

Amlokind-At Tablet के विकल्प 

हर टैबलेट के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जिन्हें आप डॉक्टर की सलाह के बाद में उपयोग में ला सकते है। हालांकि दवाओं के इन विकल्प में केवल कम्पनी का नाम चेंज होता है, लेकिन उनमें मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नहीं होता है। आइए जानते है अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के विकल्प क्या है-

Tablet Manufacturer
बेटाकार्ड-एएम टैबलेट (Betacard-AM Tablet)टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd)
लुपिडीप ए टैबलेट (Lupidip A Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)
एम टी 5 एमजी/50 एमजी टैबलेट (AM T 5 MG/50 MG TABLET)बैग विद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Tas Med India Pvt Ltd)
बीटैन एएम 5एमजी/50एमजी टैबलेट (Beetan Am 5Mg/50Mg Tablet)हंप्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Hamps India Pvt Ltd)

Amlokind-At Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको बता चुके है कि अमलोकाइंड-एटी टैबलेट एक संयोजन दवा है। ऐसे में इस टैबलेट में मौजूद कैल्शियम चैनल अवरोधक हार्ट और संवहनी चिकनी मांसपेशियों में कैल्शियम के प्रवेश को रोकने का काम करता है।

इसके परिणामस्वरूप मांसपेशियों का संकुचन रुकता है तथा बड़े हुए रक्तचाप में कमी हो जाती है। वहीँ इसमें मौजूद बीटा ब्लॉकर एपिनेफ्रीन के अवरोध को अवरोध कर देता है और रक्त वाहिकाओं को आराम पहुंचाता है।

इसके फलस्वरूप दबाव में कमी होती है तथा ह्रदय में रक्तप्रवाह काफी बेहतर हो जाता है। लेकिन आपको इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह पर ही करना है। 


Amlokind-At Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे  ऐडी की सूजन, धीमा हार्ट रेट, सुस्ती, सिरदर्द, मत्तली, एडिमा, कब्ज़, फ्लशिंग, उल्टी, थकान, अत्याधिक ठंड, फड़कन, आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर ये साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बने रहते है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता है।

साथ ही में छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के प्रयोग से दूर रखना चाहिए। बुजुर्गो और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को भी चिकित्सक की निगरानी में इस टैबलेट का उपयोग करना चाहिए। 

अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के साइड इफेक्ट अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के साइड इफेक्ट
ऐडी की सूजन धीमा हार्ट रेट
सुस्तीसिरदर्द
मत्तलीएडिमा
कब्ज़फ्लशिंग
उल्टीथकान
अत्याधिक ठंडफड़कन

Amlokind-At Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी-कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है डेरिफीलिन टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-  

शराब के साथ 

अमलोकाइंड-एटी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का उपयोग करने जा रहे है तो आपको शराब का सेवन बंद कर देना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ

वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको सबसे पहले अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

अमलोकाइंड-एटी टैबलेट एल्प्राजोलम, रिफैम्पिसिन, इट्राकोनाज़ोल, कार्बामेंज़पाइन, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, और थियोफिलाइन जैसी दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं के साथ में अमलोकाइंड-एटी टैबलेट का उपयोग करते है तो आपको डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेना चाहिए। 

भोजन के साथ 

अमलोकाइंड-एटी टैबलेट की वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आप अपने चिकित्सक से अपने द्वारा लिए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी ले सकते है। 

रोग के साथ 

ग्लूकोमा , हार्ट ब्लॉक, अस्थमा और कार्सिनोजेनिक शॉक से पीड़ित रोगियों को अमलोकाइंड-एटी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक की राय ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Amlokind-At Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Deriphyllin Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Remdesivir Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Wikoryl L Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Drotin-M Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Amoxicillin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Betnovate-C Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Amlokind-At Tablet का Medicine Composition क्या है?

Amlokind-At Tablet में एम्लोडीपिन (Amlodipine) और एटेनोलोल (Atenolol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Amlokind-At Tablet Uses In Hindi क्या है?

अमलोकाइंड-एटी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कोरोनारी ह्रदय रोग, एनजाइना और उच्च रक्तचाप के उपचार में किया जाता है। 

Amlokind-At Tablet के Manufacturer कौन है?

Amlokind-At Tablet के Manufacturer मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) है। 

Spread the love

Leave a Comment