उच्च रक्तचाप, कोरोनरी ह्रदय रोग, एंजाइना के उपचार के लिए एम्लोडीपिन (Amlodipine Uses In Hindi) एक बेहतर विकल्प है। यह टैबलेट हार्ट फेलियर के ममाले में भी उपयोग में लायी जाने की सिफारिश की जाती है।
लेकिन इस टैबलेट का उपयोग तभी किया जाता है, जब अन्य दवा असरदार नहीं हो। हम अपने पिछले आर्टिकल Betnovate-N Cream Uses In Hindi में हम Betnovate-N Cream के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Amlodipine Uses In Hindi बताएंगे।

Table of Contents
Amlodipine क्या है
एम्लोडीपिन एनजाइना, उच्च रक्तचाप आदि के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाने वाली दवा है। इस दवा में एम्लोडीपिन (Amlodipine) प्रमुख घटक के रूप में मौजूद है।
यह दवा वसॉपस्टिक एनजाइना वाले रोगियों में मायोकार्डियल ऑक्सीजन वितरण को बढ़ाने का काम करता है। बताते चले कि एम्लोडीपिन (Amlodipine) एक कैल्शियम चैनल ब्लॉकर के वर्ग के अंतर्गत आता है। ध्यान रखे कि इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Amlodipine Uses In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि एम्लोडीपिन मुख्य रूप से एनजाइना, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी हृदय रोग के लिए निर्धारित की गई है। इसके साथ ही यह दवा दिल की धड़कन रुकने के मामलो में भी उपयोग में लायी जाती है।
इतना ही नहीं यह दवा एंजाइना पेक्टोरिस के उपचार में भी उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श के बाद ही किया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
Amlodipine Uses In Hindi
Amlodipine Uses In Hindi | Amlodipine Uses In Hindi |
---|---|
एनजाइना | उच्च रक्तचाप |
कोरोनरी हृदय रोग | एंजाइना पेक्टोरिस |
दिल की धड़कन |
Amlodipine के विकल्प
किसी कारणवश अगर आप इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है एम्लोडीपिन के विकल्प के बारे में।
Tablet | MANUFACTURER |
---|---|
अम्लों 5 एमजी टैबलेट (Amlo 5 MG Tablet) | ऑर्किड केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Orchid Chemicals & Pharmaceuticals Ltd) |
स्टैमलो 2.5 एमजी टैबलेट (Stamlo 2.5 MG Tablet) | डा. रेड्डीज़ लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddys Laboratories Ltd) |
अमलीप 5 एमजी टैबलेट (Amlip 5 MG Tablet) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
अम्लोज़ 10 एमजी टैबलेट (Amloz 10 MG Tablet) | श्रेया लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड (Shreya Life Sciences Pvt. Ltd) |
Amlodipine किस तरह काम करती है
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि एम्लोडीपिन एक कैल्शियम चैनल अवरोधक है तथा यह कार्डियक और संवहनी चिकनी मांसपेशियों के भीतर कैल्शियम की प्रविष्टि को रोककर अपना कार्य करता है।
साथ ही यह मांसपेशियों के संकुचन को भी रोकता है, जिससे हाइपरटेंशन में कमी होती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह दवा एनजाइना, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी हृदय रोग आदि के उपचार में काफी लाभकारी सिद्ध होती है। लेकिन यह दवा केवल डॉक्टर की देखरेक और परामर्श के बाद ही उपयोग में लायी जानी चाहिए।
Amlodipine के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह एम्लोडीपिन के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे पेरिफेरल एडिमा, फ्लशिंग, सिरदर्द, प्रुरिटस, पेट के निचले हिस्से में दर्द, फड़कन, जिंजिवल हाइपरप्लासिया, रैश, सेक्सुअल डिसफंक्शन, अपच, मांसपेशियों में ऐंठन, मत्तली, सांस की कमी, कमज़ोरी, अनिद्रा, हाइपोटेंशन, पेट फूलना, गेस्ट्राइटिस, कब्ज़, वजन बढ़ना, सिंकोप, अर्टिकेरिया, उत्तेजना, वर्टिगो आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
एम्लोडीपिन के साइड इफेक्ट
Amlodipine के साइड इफेक्ट | एम्लोडीपिन के साइड इफेक्ट | Amlodipine के साइड इफेक्ट |
---|---|---|
प्रुरिटस | पेरिफेरल एडिमा | फ्लशिंग |
सिरदर्द | वर्टिगो | उत्तेजना |
अर्टिकेरिया | सिंकोप | वजन बढ़ना |
गेस्ट्राइटिस | कब्ज़ | पेट फूलना |
हाइपोटेंशन | अनिद्रा | कमज़ोरी |
सांस की कमी | मांसपेशियों में ऐंठन | मत्तली |
अपच | सेक्सुअल डिसफंक्शन | रैश |
जिंजिवल हाइपरप्लासिया | पेट के निचले हिस्से में दर्द | फड़कन |
Amlodipine का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये टेबल के माध्यम से जानते है Amlodipine का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
एम्लोडीपिन शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ इस दवा के सेवन से चक्कर आना, सिरदर्द, नाड़ी में परिवर्तन और ह्रदय गति जैसे परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप शराब के सेवन से बचें।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस दवा की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जाए तो अपने डॉक्टर से परमर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
एम्लोडीपिन कार्बामाजेपीन, डेक्सामेथासोन, इंट्राकोनाज़ोल, रिफाम्पिन आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन क्र रहे है तो एम्लोडीपिन के सेवन से बचें।
भोजन के साथ
यह दवा अंगूर के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अंगूर का ज्यूस इस दवा के साथ पीने पर आपको सिरदर्द, चक्कर, हाथ और पैरों में सूजन जैसी समस्या हो सकती है।
रोग के साथ
हाइपोटेंशन से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए। यह टैबलेट मरीज की स्थिति के अनुसार ही दी जाती है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Amlodipine Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Pan 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Montek Lc Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Amlodipine Uses In Hindi क्या है?
एम्लोडीपिन मुख्य रूप से एनजाइना, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी हृदय रोग के लिए निर्धारित की गई है।
Amlodipine के साइड इफेक्ट क्या है?
एम्लोडीपिन के कुछ साइड इफेक्ट है जैसे जिंजिवल हाइपरप्लासिया, रैश, सेक्सुअल डिसफंक्शन, अपच, मांसपेशियों में ऐंठन आदि।