ई। कोली, एंटरोकोकी और स्ट्रेप्टोकोकी के चलते होने वाले त्वचा, पेट और रक्त के विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज हेतु बाजारों में मौजूद दवाओं में एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन (Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
यह इंजेक्शन रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और बोन इन्फेक्शन के इलाज के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Primolut N 5 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Primolut N 5 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Amikacin 500 MG Injection क्या है?
अगर बात करे कि एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के Manufacturer की तो इसका निर्माण कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) ने किया है।
वहीं अगर बात की जाए एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के Medicine composition की तो इसमें एमिकासिन (Amikacin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह इंजेक्शन केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए। इस इंजेक्शन का ओवरडोज काफी खतरनाक हो सकता है।
Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi
जैसा की हम आपको जानकारी दे चुके है कि एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन एंटरोकोकी और स्ट्रेप्टोकोकी के चलते होने वाले त्वचा, पेट और रक्त के विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार की लिए उपयोग में लाया जाता है।
इसके साथ ही यह इंजेक्शन इंट्रा एब्डोमिनल इन्फेक्शन, बेक्टेरेमिया, श्वसन तंत्र के संक्रमण, निमोनिया, एंडोकार्डिटिस आदि के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इस इंजेक्शन का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस इंजेक्शन को दूर रखना चाहिए।
Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi
Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi | Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi |
---|---|
बैक्टीरियल इन्फेक्शन | इंट्रा एब्डोमिनल इन्फेक्शन |
बेक्टेरेमिया | श्वसन तंत्र के संक्रमण |
निमोनिया | एंडोकार्डिटिस |
Amikacin 500 MG Injection के विकल्प
हर दवा की तरह एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के भी कई विकल्प होते है। किसी दवा के विकल्प से अभिप्राय यह है कि अगर कोई दवा समय पर उपलब्ध न हो तो उसके सक्रिय तत्व वाली अन्य दवाओं का उपयोग करना।
जहां केवल दवा का नाम परिवर्तित होता है उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई बदलाव नहीं होता है। आइये जानते है एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के विकल्प-
Injection | Manufacturer |
---|---|
ब्रिस्टोकासिन 500 एमजी इंजेक्शन (Bristokacin 500 MG Injection) | बीएमएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Bms India Pvt। Ltd) |
अमीकेफ 500 एमजी इंजेक्शन (Amikef 500 MG Injection) | ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) |
ऐमी 500 एमजी इंजेक्शन (Amee 500 MG Injection) | ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila) |
ऐकासीन 500 एमजी इंजेक्शन (Akasyn 500 MG Injection) | ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) |
Amikacin 500 MG Injection कैसे काम करता है
एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन एमिनोग्लाइकोसाइड के अंतर्गत आता है। यह इंजेक्शन बैक्टीरिया के 30एस राइबोसोमल सबयूनिट के साथ में बिना परिवर्तित हुए जुड़कर काम करता है तथा बैक्टीरिया के विकास में बाधा पहुंचाता है।
अपने इसी गुण के चलते यह इंजेक्शन त्वचा, पेट और रक्त के विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह इंजेक्शन चिकित्सक की निगरानी में ही उपयोग किया जाना चाहिए।
Amikacin 500 MG Injection के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे धुंधली दृष्टि, सांस लेने में परेशानी, मस्ल पेन, चक्कर आना, सुनने की क्षमता कम होना, उल्टी, असामान्य थकान और कमजोरी, न्यूरोटॉक्सिसीटी, ओटोटोक्सिसिटी, सिरदर्द, नेफ्रोटॉक्सिटी, स्किन रैश आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस इंजेक्शन के कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट है, जो कि समय रहते अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन समय के साथ अगर ये साइड इफेक्ट बने रहते है तो आपको चिकित्सक की सलाह लेने की जरुरत है। वहीं छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस इंजेक्शन को दूर रखना चाहिए।
एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के साइड इफेक्ट
एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के साइड इफेक्ट | एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के साइड इफेक्ट |
---|---|
धुंधली दृष्टि | सांस लेने में परेशानी |
मस्ल पेन | चक्कर आना |
सुनने की क्षमता कम होना | असामान्य थकान और कमजोरी |
न्यूरोटॉक्सिसीटी | ओटोटोक्सिसिटी |
सिरदर्द | नेफ्रोटॉक्सिटी |
स्किन रैश | उल्टी |
Amikacin 500 MG Injection का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी न किसी अन्य दवा, खाद्य पदार्थ, रोग या फिर लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन होता है। हर दवा हर पदार्थ, दवा, रोग और टेस्ट के साथ में अलग अलग प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में आइये जानते है कि एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में क्या इंटरैक्शन है।
शराब के साथ
एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन का शराब के साथ में इंटरैक्शन वर्तमान में अज्ञात है। लेकिन फिर भी अगर आप इस इंजेक्शन का उपयोग करते समय शराब का उपयोग कर रहे है तो आपको चिकित्सक की सलाह अवश्य लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ में
वर्तमान में एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप इस इंजेक्शन का उपयोग कर रहे है तो, किसी भी लैब टेस्ट को कराने से पहले आप अपने डॉक्टर कि सलाह अवश्य ले लें।
दवाओं के साथ
सेफट्रीएक्सोंन, एथीनील एस्ट्राडिओल, पेनिसिलिन, एम्फोटेरिसिन, लूप मूत्रवर्धक, वैनकोमाइसिन, एनफ्लुरेन, फुरोसेमाइड, एस्पिरिन और अडेफोवीर आदि दवाओं के साथ में एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन प्रतिक्रिया करता है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का उपयोग कर रहे हो तो आपको एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आप अपने डॉक्टर से इस इंजेक्शन का उपयोग करने के बाद में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ से जुडी जानकारी ले सकते है।
रोग के साथ
मायस्थेनिया ग्रेविस और किडनी की ख़राब कार्यप्रणाली से पीड़ित व्यक्ति को एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dytor 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- HCQS 200MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cremaffin Plus Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Intagesic-MR Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Amikacin 500 MG Injection के Manufacturer कौन है?
Amikacin 500 MG Injection के Manufacturer कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) है।
Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi क्या है?
एमिकासिन 500 एमजी इंजेक्शन स्ट्रेप्टोकोकी और एंटरोकोकी के कारण होने वाले फेफड़ों, त्वचा, पेट और रक्त के विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाता है।
Amikacin 500 MG Injection का Medicine composition क्या है?
Amikacin 500 MG Injection में एमिकासिन (Amikacin) के सक्रिय तत्व मौजूद है।