Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

डिप्रेशन वर्तमान समय में एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। भाग दौड़ और तेजी से चलती इस जिन्दगी में आज किसी के पास अपने बारे में सोचने के लिए भी समय नहीं है। बढ़ते तनाव और टेंशन के चलते मनुष्य धीरे धीरे डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। ऐसे में बाजार में मौजूद डिप्रेशन की दवाओं में अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट (Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी विकल्प है।

यह दवा डिप्रेशन के चलते होने वाले पैनिक डिसऑर्डर और एंग्जायटी डिसऑर्डर के उपचार हेतु दी जाती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Lulican Cream Uses In Hindi में आपको Lulican Cream के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं अब हम अपने आर्टिकल में आपको Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi के विषय में जानकारी देंगे। 

Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Alprazolam 0.5 MG Tablet क्या है 

ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila) द्वारा Manufacturer की गई अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट डिप्रेशन के लिए निर्धारित दवा है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो इसमें अल्प्राजोलाम (Alprazolam) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह दवा रोगियों के मस्तिष्क द्वारा जारी कुछ असंतुलित रसायनों के स्तर को नियंत्रित करती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi 

अल्प्राजोलाम (Alprazolam) के सक्रिय तत्व वाली अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से डिप्रेशन के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। इस टैबलेट का इस्तेमाल पैनिक डिसऑर्डर और एंग्जायटी डिसऑर्डर के इलाज के लिए भी किया जाता है।

वहीं बेचैनी, नींद में कठिनाई, हाथों और पैरों के पसीना, चिंता विकार,  साँस लेने की समस्या, हाथों में कमजोरी और सुन्न आदि के उपचार में भी इस टैबलेट को प्रभावी माना जाता है।

लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाए। साथ ही छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और स्तन पान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi

Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi  Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi 
पैनिक डिसऑर्डर एंग्जायटी डिसऑर्डर
बेचैनी नींद में कठिनाई
हाथों और पैरों के पसीना,चिंता विकार
साँस लेने की समस्याहाथों में कमजोरी और सुन्न

Alprazolam 0.5 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
ट्रीका 0.5 एमजी टैबलेट (Trika 0.5 MG Tablet)यूनीकेम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Unichem Laboratories Ltd)
Altzibarem 0.5 एमजी गोली (Altzibarem 0.5 MG Tablet)ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd)
एल्ज़ोलैम 0.5 एमजी टैबलेट (Alzolam 0.5 MG Tablet)सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd)
मेरोजेट 250 एमजी इंजेक्शन (Merojet 250 MG Injection)हेटोरो हेल्थकेयर लिमिटेड (Hetero Healthcare Ltd)

Alprazolam 0.5 MG Tablet कैसे काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट में अल्प्राजोलाम (Alprazolam) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

ऐसे में यह टैबलेट डिप्रेशन से पीड़ित रोगियों में मस्तिष्क द्वारा जारी कुछ असंतुलित रसायनों के स्तर को नियंत्रित कर अपना कार्य करती है। यह टैबलेट मस्तिष्क और सेंट्रल नर्वस सिस्टम को शांत करती है, जिससे पैनिक अटैक्स रुकते है।

अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट पैनिक डिसऑर्डर और एंग्जायटी डिसऑर्डर के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Alprazolam 0.5 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे अस्थिरता, समन्वय की हानि, धुंधली दृष्टि, अनिद्रा, भूख की कमी, वजन कम होना, डबल विज़न, अचानक पसीना आना, हार्टबर्न, थकान, रैश, दौरे आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए।  

अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
अस्थिरता समन्वय की हानि
अनिद्राधुंधली दृष्टि
भूख की कमीडबल विज़न
वजन कम होनाअचानक पसीना आना
हार्टबर्नथकान
रैशदौरे 

Alprazolam 0.5 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-   

शराब के साथ 

अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ इस टेबलेट के उपयोग से अवसाद और सांस में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। 

लैब टेस्ट के साथ 

यह टैबलेट एल्कलाइन फॉस्फेट के स्तर में वृद्धि का करण बनती है। ऐसे में अगर आप बताए गए लैब टेस्ट को कराने जा रहे है तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें। 

दवाओं के साथ 

अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट सेट्रीज़ीन, मेटोक्लोप्रामिड, अजोल एंटीफंगल एजेंट्स, एंटिहाइपरटेंसिवेस, सिमेटिडिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन, क्लारिथ्रोमाइसिन, क्लोजापीन, सीएनएस डिप्रेसेंट, डिलेटीजेम अदि टैबलेट के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आप अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के सेवन से बचें। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट अंगूर के रस के साथ में प्रतिक्रिया कर सकती है। ऐसे में अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आपको अंगूर के रस के सेवन से बचना चाहिए। 

रोग के साथ 

ग्लूकोमा और दौरे डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्तियों को अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से सम्पर्क कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Manforce 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Crocin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Monticope Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Rantac 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Alprazolam 0.5 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Alprazolam 0.5 MG Tablet के Manufacturer ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila) है।

Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

अल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से डिप्रेशन के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। इस टैबलेट का इस्तेमाल पैनिक डिसऑर्डर और एंग्जायटी डिसऑर्डर के इलाज के लिए भी किया जाता है।

Alprazolam 0.5 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Alprazolam 0.5 MG Tablet में अल्प्राजोलाम (Alprazolam) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 


Spread the love

Leave a Comment