Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

बैक्टीरियल इन्फेक्शन वर्तमान समय में एक आम समस्या बन चुके है, जिससे हर कोई परेशान है। यह एक ऐसी समस्या ही जिससे सभी को दो-चार होना पड़ता है। बाजारों में इन बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज के लिए कई तरह की दवाए उपलब्ध है। इन्ही दवाओं में अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल (Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi) एक बेहतरीन और प्रभावकारी दवा है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Drotin 40 MG Tablet के Uses के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi क्या है। वहीं हम अपने आर्टिकल में आपको अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल की कार्य विधि और उससे साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी देंगे। 

Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Almox 500 MG Capsule क्या है?

अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करता है। अगर बात करे इसके Manufacture की, तो इस कैप्सूल का निर्माण अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा किया गया है।

बैक्टीरियल इन्फेक्शन का उपचार करने वाले अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल में Medicine composition के रूप में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह कैप्सूल बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में काफी प्रभावी है। लेकिन ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करता है। ऐसे में इसका उपयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए निर्धारित है। लेकिन इसके साथ में ही इस कैप्सूल का उपयोग टॉन्सिलिटिस, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और गोनोरिया जैसी स्थितियों के उपचार के लिए किया जाता है।

वहीं त्वचा के इन्फेक्शन, मध्यकान के इन्फेक्शन, मूत्र पथ के इन्फेक्शन, फेफड़ों और वायुमार्ग के इन्फेक्शन के इलाज के लिए भी यह कैप्सूल इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।  

Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi

Almox 500 MG Capsule Uses In HindiAlmox 500 MG Capsule Uses In Hindi
बैक्टीरियल इन्फेक्शनगोनोरिया
टॉन्सिलिटिसनिमोनिया
ब्रोंकाइटिस मूत्र पथ के इन्फेक्शन
फेफड़ों के इन्फेक्शन मध्यकान के इन्फेक्शन
त्वचा के इन्फेक्शनवायुमार्ग के इन्फेक्शन 

Almox 500 MG Capsule के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा की अनुपस्थिति में उपयोग  में लाये जाते है। दवा के विकल्पों में केवल उसके नाम में परिवर्तन होता है। जबकि उनमें मौजूद सक्रिय तत्व समान रहते है। आइए जानते है अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के विकल्प क्या है। 

CapsuleManufacture
एम्स 500 एमजी कैप्सूल (Amx 500 MG Capsule)रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd)
लुपीमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल (Lupimox 500 MG Capsule)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)
इमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल (Imox 500 MG Capsule)इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd.)
टेरिमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल (Terimox 500 MG Capsule)कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd)

Almox 500 MG Capsule किस तरह काम करता है?

एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) के सक्रिय तत्वों वाला अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक दवा है। यह कैप्सूल पेप्टाइड ग्रुप को ट्रांसपेप्टिडेशन प्रक्रिया में जाने से बाधित करता है, जिसके परिणामस्वरूप बैक्टीरिया सेल दीवारों का निर्माण नहीं कर पाते और मर जाते है।

अपने इसी गुण के चलते यह कैप्सूल टॉन्सिलिटिस, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और गोनोरिया जैसे गंभीर इन्फेक्शन के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Almox 500 MG Capsule के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे, बुखार, दस्त,  मासिक धर्म रक्तस्राव, जॉइंट पेन, स्वाद में बदलाव, त्वचा का पीला पड़ना, आक्षेप, दाँत मलिनकिरण, आसान चोट और ब्लीडिंग, मत्तली और उल्टी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस कैप्सूल के कुछ समान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय बाद में अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर कुछ समय के बाद भी इन साइड इफेक्ट्स में कोई बदलाव ना हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस कैप्सूल के सेवन से बचना चाहिए। 

अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के साइड इफेक्ट 

अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के साइड इफेक्ट अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के साइड इफेक्ट 
बुखार दस्त
मासिक धर्म रक्तस्रावजॉइंट पेन
स्वाद में बदलावत्वचा का पीला पड़ना
आक्षेपदाँत मलिनकिरण
आसान चोट और ब्लीडिंगमत्तली और उल्टी

Almox 500 MG Capsule का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन

हर दवा किसी न किसी अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन करती है,जिससे आपको गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल शराब, लैब टेस्ट, खाद्य पदार्थों, दवाओं और रोगों के साथ में क्या प्रतिक्रिया करता है। आइये जानते है अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ  

अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी आपको इस कैप्सूल के उपयोग के दौरान, शराब के सेवन से बचना चाहिए।  

लैब टेस्ट के साथ 

यूरिन शुगर टेस्ट के साथ में अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल प्रतिक्रिया करता है। ऐसे में अगर आप यूरिन शुगर टेस्ट कराने जा रहे है, तो आपको अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के उपयोग से बचना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

मेथोट्रेक्सेट, डॉक्सीसाइक्लिन, एथिनिल एस्ट्राडियोल, वारफारिन, लाइव हैजा वैक्सीन आदि दवाओं के साथ में अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल इंटरैक्शन करता है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के सेवन से बचना चाहिए।

भोजन के साथ 

किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के प्रतिक्रिया करने की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आप अपने चिकित्सक से अपने द्वारा खाए जाने वाले भोजन के विषय में जानकारी ले सकते है।  

रोगों के साथ 

रीनल डिजीज, कोलाइटिस और मोनोन्यूक्लिओसिस जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल के सेवन से बचना चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Russia And Ukraine Dispute, जानिए रूस और यूक्रेन के बीच विवाद का पूरा इतिहास
  3. Metrogyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Betadine 2% Gargle Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Almox 500 MG Capsule के Manufacturer कौन है?

Almox 500 MG Capsule के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है। 

Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi क्या है?

अलमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करता है। ऐसे में इसका उपयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए निर्धारित है।

Almox 500 MG Capsule का Medicine composition क्या है?

Almox 500 MG Capsule में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment