Almox 250 MG Capsule Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बैक्टीरिया का संक्रमण होना वर्तमान समय में एक आम समस्या है। यह आसानी से हो जाने वाला संक्रमण वैसे तो एक नॉर्मल समस्या है, लेकिन अगर सही समय पर इलाज न हो तो यह बढ़ता जाता है और शरीर के अंगो को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसे में बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल (Almox 250 MG Capsule Use In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

बता दे कि यह कैप्सूल बैक्टीरिया में कोशिका की दीवारों के संश्लेषण के साथ में हस्तक्षेप कर उन्हें बढ़ने से रोकता है। ऐसे में यह कैप्सूल मूत्र माग्र के संक्रमण के साथ, साइनस और मध्य कान के संक्रमण के उपचार में उपयोग किया जाता है।

हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Met Xl 25 MG Tablet के उपयोग क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Almox 250 MG Capsule Use In Hindi की जानकारी देंगे। 

Almox 250 MG Capsule Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Almox 250 MG Capsule Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Almox 250 MG Capsule क्या है

आपको बता दे कि अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल को अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा Manufactur किया गया है तथा इसमें एमोक्सीसिलिन के सक्रिय तत्व मौजूद है। एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में काम करने वाला यह कैप्सूल बैक्टीरियल इन्फेक्शन का इलाज करता है।

यह बैक्टीरिया में कोशिका की दीवार के संश्लेषण के साथ हस्तक्षेप कर उसे बढ़ने से रोकने का कार्य करता है। अपने इसी गुणों के चलते यह कैप्सूल टॉन्सिलिटिस, निमोनिया , ब्रोंकाइटिस और गोनोरिया जैसी गंभीर स्थिति के उपचार में भी उपयोग में लाया जाता है। लेकिन इस कैप्सूल का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर करना चाहिए, अन्यथा आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। 


Almox 250 MG Capsule Use In Hindi 

जैसा की हमने आपको जानकारी दी कि यह कैप्सूल कोशिका की दीवार के संश्लेषण के साथ हस्तक्षेप कर उसे बढ़ने से रोकता है, ऐसे में इस कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार, फेफड़ों और वायुमार्ग, त्वचा, साइनस,  मध्य कान, और मूत्र पथ के संक्रमण के उपचार में प्रभावी माना जाता है।

इसेक साथ ही इस कैप्सूल को टॉन्सिलिटिस, निमोनिया , ब्रोंकाइटिस और गोनोरिया जैसी गंभीर स्थितियों के इलाज में भी उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही में यह कैप्सूल पेट के अल्सर के उपचार में भी काफी लाभकारी माना जाता है। लेकिन इस कैप्सूल को केवल डॉक्टर के परामर्श पर उपयोग में लाया जाना चाहिए। साथ ही इस कैप्सूल को छोटो बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 

Almox 250 MG Capsule Use In Hindi

Almox 250 MG Capsule Use In HindiAlmox 250 MG Capsule Use In Hindi
निमोनियाब्रोंकाइटिस
टॉन्सिलिटिस  वायुमार्ग
त्वचा का इंफेक्शन  गोनोरिया
गले का इंफेक्शनकान का इंफेक्शन
साइनसएंडोकार्डिटिस
फेफड़ोंमूत्र पथ 

Almox 250 MG Capsule किस तरह काम करता है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल एक पेनेसिलिन एंटीबायोटिक है। ऐसे में यह कैप्सूल पेप्टाइड ग्रुप को ट्रांसपेप्टिडेशन प्रक्रिया में जाने से रोकने का कार्य करता है।

इसका नतीजा यह होता है कि बैक्टीरिया सेल दीवारों का निर्माण नहीं कर पाते और मर जाते है। ऐसे में यह कैप्सूल एक जीवाणुनाशक की तरह कार्य करता है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह कैप्सूल निमोनिया, ब्रोंकाइटिस जैसे खतारनाक संक्रमण में उपयोग में लाया जाता है। लेकिन इस कैप्सूल का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श से करना चाहिए। 


Almox 250 MG Capsule के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह Almox 250 MG Capsule के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे भारी मासिक धर्म रक्तस्राव,  बुखार, दस्त, जॉइंट पेन, दाँत मलिनकिरण, स्वाद में बदलाव, त्वचा का पीला पड़ना, आसान चोट और ब्लीडिंग, मत्तली और उल्टी, आक्षेप आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट सामान्य है और कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाएंगे, लेकिन अगर इनमें से कोई साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बना रहे तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की आवश्यकता है। साथ ही अगर आप किसी अन्य बिमारी से पीड़ित है तो, इस कैप्सूल के सेवन के पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए। 

अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल के साइड इफेक्ट 

अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल के साइड इफेक्ट  अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल के साइड इफेक्ट 
भारी मासिक धर्म रक्तस्रावबुखार
दस्तजॉइंट पेन
दाँत मलिनकिरणस्वाद में बदलाव
त्वचा का पीला पड़नाआसान चोट और ब्लीडिंग
मत्तली और उल्टीआक्षेप

Almox 250 MG Capsule का अन्य  दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Almox 250 MG Capsule का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-   

शराब के साथ  

अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल का शराब के साथ कोई इंटरेक्शन नहीं होता है। फिर भी दवा के सेवन के समय आपको शराब से दूरी बना लेना चाहिए और अगर जरूरी हो तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है।

लैब टेस्ट के साथ 

इस कैप्सूल का यूरिन शुगर टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन होता है।

दरअसल इस कैप्सूल का सेवन करते समय अगर ग्लूकोज की उपस्थिति के लिए परीक्षण किया जाता है तो, एम्पीसिलीन की उच्च मूत्र सांद्रता से झूठी-सकारात्मक प्रतिक्रिया हो सकती है। ऐसे मामलों में अलग-अलग रीएजेंट्स के साथ यूरिन शुगर टेस्ट किया जाना चाहिए।

दवाओं के साथ  

अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल मिथोट्रेक्सेट, डॉक्सीसाइक्लिन, वार्फरिन, एथीनील एस्ट्राडियोल के साथ इंटरैक्ट करता है। ऐसे में अगर आप इस तरह के किसी भी ड्रग्स का सेवन कर रहे है तो आपको इस कैप्सूल के उपयोग से बचना चाहिए। इसके साथ ही अगर बहुत जरूरी हो तो आपको अपने डॉक्टर से भी परामर्श करना चाहिए। 

भोजन के साथ  

यह कैप्सूल भोजन के साथ में कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है। हालांकि आप अपने डॉक्टर से भी इस बारे में परामर्श ले सकते है। 

रोग के साथ  

अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल मोनोन्यूक्लिओसिस, कोलाइटिस और गुर्दे की बीमारियों के साथ इंटरैक्ट करता है। अगर आपको इस तरह की कोई बीमारी हो तो आप इस कैप्सूल के सेवन से बचें और हो सके तो डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Almox 250 MG Capsule Use In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Ondem Of 4 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Cefakind 500 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Telvas 40 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Cifran 500 MG Tablet Use in Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Almox 250 MG Capsule के Manufacturer कौन है?

Almox 250 MG Capsule के Manufacurer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड है। 

Almox 250 MG Capsule का Medicine Composition क्या है?

Almox 250 MG Capsule में एमोक्सीसिलिन के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Almox 250 MG Capsule Use In Hindi क्या है?

अलमॉक्स 250 एमजी कैप्सूल का उपयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार, फेफड़ों और वायुमार्ग, त्वचा, साइनस,  मध्य कान, और मूत्र पथ के संक्रमण के उपचार में प्रभावी माना जाता है।

 

Spread the love

Leave a Comment