मौसमी एलर्जी जैसे कि आंखों में खुजली, छींकने, गले में खराश, नाक बहने के लक्षण आदि का होना आम बात है। अगर इसका समय पर उपचार न हो तो यह गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है। ऐसे में इन मौसमी एलर्जी के उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध दवाओं में से एक बेहतर विकल्प है अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट (Allegra 120 MG Tablet Uses In Hindi)।
यह टैबलेट गले में खराश और आँखों में खुजली जैसी गंभीर समस्या का भी उपचार करती है। इसी के साथ में यह खुजली वाली त्वचा और पित्ती के इलाज में भी काफी कारगर है।
हम अपने पिछले आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी थी कि Novamox 500 MG Capsule के उपयोग क्या है। आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि आखिर Allegra 120 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Allegra 120 MG Tablet क्या है
अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट सैनोफी इंडिया लिमिटेड द्वारा Manufactur की गई टैबलेट है। इस टैबलेट में फेक्सोफेनाडाइन के सक्रिय तत्व मौजूद है। इसी के चलते इसका उपयोग राइनाइटिस और अर्टिकेरिया के उपचार में किया जाता है।
इसी के साथ यह टैबलेट त्वचा की खुजली, गले की खराश, आँखों की खुजली, नाक बहने आदि एलर्जी के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ ही में यह टैबलेट बम्प्स, हाइव्स और स्किन रैशेज जैसी स्थितियों से भी बचाता है। इस टैबलेट के उपचार के एक और फायदा यह भी है कि इसे बिना डॉक्टर के परामर्श के भी उपयोग कर सकते है।
AllegAllegra 120 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि यह टैबलेट फेक्सोफेनाडाइन के सक्रिय तत्व से बनी हुई है। ऐसे में यह टैबलेट मौसमी एलर्जी जैसे कि आंखों में खुजली, छींकने, गले में खराश, नाक बहने के उपचार में उपयोग की जाती है। यह टैबलेट गले में खराश और आँखों में खुजली जैसी गंभीर समस्या का भी उपचार करती है।
इसी के साथ में यह खुजली वाली त्वचा और पित्ती के इलाज में भी यह टैबलेट काफी कारगर है। इसके अतिरिक्त इस टैबलेट का उपयोग बम्प्स, हाइव्स और स्किन रैशेज जैसी स्थितियों की रोकथाम में भी किया जाता है। यह टैबलेट कोई भी अपनी बीमारी के अनुसार उपयोग में ले सकता है। हालांकि अगर आपको कोई दूसरी बीमारी हो तो आप इस टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें।
Allegra 120 MG Tablet Uses In Hindi
Allegra 120 MG Tablet Uses In Hindi | Allegra 120 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
आंखों में खुजली | छींकने |
गले में खराश | नाक बहने |
त्वचा की एलर्जी | पित्ती |
बम्प्स | हाइव्स |
स्किन रैशेज | मौसमी एलर्जी |
Allegra 120 MG Tablet किस तरह काम करता है
यह टैबलेट चुनिंदा परिधीय H1 रिसेप्टर्स को रोकती है जिसके चलते शरीर में हिस्टामाइन का स्तर कम हो जाता है। यह विशेष रूप से पेट और आंत, ब्लड वेसल्स और फेफड़ों में जाने वाले वायुमार्ग के चलते होने वाली एलर्जी पर असर करती है।
अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट आंखों में खुजली, छींकने, गले में खराश, नाक बहने के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। यह टैबलेट लेते समय आपको डॉक्टर की परमिशन की आवश्यकता नहीं होती है। आप इस टैबलेट को खाने के पहले और खाने के बाद भी सेवन कर सकते है।
Allegra 120 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर टैबलेट की तरह ही Allegra 120 MG Tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे दस्त, उल्टी, खांसी, सिरदर्द, त्वचा का लाल होना, हाथ-पैरों में दर्द, दर्दनाक माहवारी, पलको पर सूजन, चेहरे पर सूजन, जीभ पर सूजन, सांस लेने में परेशानी, निगलने में परेशानी आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट सामान्य है और कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाएंगे, लेकिन अगर इनमें से कोई साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बना रहे तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की आवश्यकता है। अगर आप किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है तो, इस टैबलेट के सेवन के पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए।
अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
साइड इफेक्ट | साइड इफेक्ट |
---|---|
दस्त | उल्टी |
खांसी | सिरदर्द |
त्वचा का लाल होना | हाथ-पैरों में दर्द |
दर्दनाक माहवारी | पलको पर सूजन |
चेहरे पर सूजन, | जीभ पर सूजन |
सांस लेने में परेशानी | निगलने में परेशानी |
Allegra 120 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Allegra 120 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
यह टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। इस टैबलेट का सेवन करते समय यदि शराब का सेवन किया जाता है तो चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
लैब टेस्ट के साथ
अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट का उपयोग यदि स्किन एलर्जी टेस्ट लेने से पहले किया जाता है तो यह परीक्षण के परिणामों में हस्तक्षेप कर सकती है। अगर आप स्किन एलर्जी टेस्ट करवाने वाले है तो कम से कम 3 दिन पहले इस टैबलेट का सेवन बंद कर दें।
दवाओं के साथ
यह टैबलेट इरिथ्रोमाइसिन, कटोकॉजोले , रिफाम्पिसिन और एंटासिड के साथ इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई कोई सी दवा का उपयोग कर रहे है तो आप अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट करने से पहले डॉक्टर का परामर्श जरूर कर लें।
भोजन के साथ
अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में क्रिया नहीं करती है।
रोग के साथ
अगर बात करें रोगों के साथ में इंटरैक्शन की तो लिवर की कमजोरी के रोगियों को इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Allegra 120 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Unwanted Pregnancy से बचने के लिए क्या करें, जानिए पूरी जानकारी
- Paracetamol 650 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
- Norflox 400 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
- Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
Allegra 120 MG Tablet का Manufacturer कौन है
Allegra 120 MG Tablet का Manufacturer सैनोफी इंडिया लिमिटेड है।
Allegra 120 MG Tablet में किस ड्रग के सक्रिय तत्व है?
Allegra 120 MG Tablet में फेक्सोफेनाडाइन के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Allegra 120 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
यह टैबलेट मौसमी एलर्जी जैसे कि आंखों में खुजली, छींकने, गले में खराश, नाक बहने के उपचार में उपयोग की जाती है।