Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

आंतो के संक्रमण और न्यूरोकाइस्टिसरोसिस जैसी बीमारियों के इलाज के लिए अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट (Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi) निर्धारित है। यह टैबलेट एक एंटीपैरासिटिक दवा है जो कि पैरासिटिक वर्म्स के इन्फेक्शन के चलते होने वाली बीमारियों के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Folvite 5 MG Tablet के उपयोग के बारे में जानकरी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Albendazole 400 MG Tablet क्या है 

कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) द्वारा Manufacturer की गई अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट एक एंटीपैरासिटिक दवा है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट पैरासिटिक वर्म्स के संक्रमण के कारण होने वाली बीमारियों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परार्मश पर ही किया जाना चाहिए। 


Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi

अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व वाली अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट को मुख्य रूप से मस्तिष्क, मांसपेशियों और अन्य ऊतकों को प्रभावित करने वाले न्यूरोकाइस्टिसरोसिस और आंतों के संक्रमण जियार्डियासिस के लिए निर्धारित किया गया है।

साथ ही इस टैबलेट का उपयोग पैरासिटिक वर्म्स के संक्रमण के चलते होने वाली कई बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है।

साथ ही साथ स्ट्रोंगलोइडियासिस, हाइडैटिड रोग, न्यूरोसिस्टेकिरॉसिस, एंट्रोबायसिस, एस्कारियासिस, ट्रिचुरियासिस, त्वचीय लार्वा माइग्रेंस, फाइलेरिया, गिआरडियासिस, प्रणालीगत संक्रमण आदि के उपचार के लिए भी यह टैबलेट इस्तेमाल की जाती है। लेकिन चिकित्सक की सलाह पर ही इस टैबलेट का उपयोग किया जाना चाहिए। 

Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi

Albendazole 400 MG Tablet Uses In HindiAlbendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi
न्यूरोकाइस्टिसरोसिस  जियार्डियासिस
पैरासिटिक वर्म्स के संक्रमणस्ट्रोंगलोइडियासिस
हाइडैटिड रोगन्यूरोसिस्टेकिरॉसिस, 
एंट्रोबायसिसट्रिचुरियासिस
एस्कारियासिसत्वचीय लार्वा माइग्रेंस
फाइलेरियागिआरडियासिस
प्रणालीगत संक्रमण

Albendazole 400 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
ज़ायबेंड 400 एमजी टैबलेट (Zybend 400 MG Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
जेंटेल 400 एमजी टैबलेट (Zentel 400 MG Tablet)ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxosmithkline Pharmaceuticals Ltd)
अलबैक्सी 400 एमजी टैबलेट (Albaxy 400 MG Tablet)रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd)
नोवॉर्म 400 एमजी टैबलेट (Noworm 400 MG Tablet)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)

Albendazole 400 MG Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट एक एंटीपैरासिटिक दवा है, ऐसे में यह टैबलेट सल्फोक्साइड के रूप में बदल जाती है और टेक्टल कोशिकाओं और साइटोप्लाज्मिक माइक्रोट्यूबुल्स के अध: पतन का कारण बन जाती है। परिणामस्वरूप ऊर्जा और चयापचय प्रकियाओं में कमी आती है और पैरासाइट मर जाते है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट स्ट्रोंगलोइडियासिस, हाइडैटिड रोग, न्यूरोसिस्टेकिरॉसिस , एंट्रोबायसिस, एस्कारियासिस, ट्रिचुरियासिस, आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। याद रहे कि इस टैबलेट को चिकित्सक के परार्मश पर ही उपयोग करने वर्ना आपको हानिकारक परिणाम भुगतने पड़ सकते है। 


Albendazole 400 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे पेट दर्द, उल्टी, रैश, एलोपेसिया, बदले हुए लिवर फंक्शन टेस्ट, एलर्जिक रिएक्शन, मत्तली, अर्टिकेरिया आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Albendazole 400 MG Tablet के साइड इफेक्ट Albendazole 400 MG Tablet के साइड इफेक्ट
पेट दर्द उल्टी
रैशएलोपेसिया
बदले हुए लिवर फंक्शन टेस्टएलर्जिक रिएक्शन
मत्तलीअर्टिकेरिया

Albendazole 400 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Albendazole 400 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट शराब के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती, लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

दवाओं के साथ 

अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट क्लोज़ापिन, डेक्सामेथासोन, प्राज़िक्वांटल, कार्बामाजेपीन, फेनीटोइन आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर अआप बताई गई कसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन करती है। अंगूर के साथ इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए साथ ही किसी भी खाद्य पदार्थ के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

लिवर की बीमारी, पित्त पथ में रुकावट या कम प्लेटलेट जैसी किसी भी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इस अल्बेंडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट का उपयोग करने से बचना चाहिए। इस टैबलेट के विषय में अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं। 


ये भी पढ़िए

  1. Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Cheston Cold Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Sumo Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

स्ट्रोंगलोइडियासिस, हाइडैटिड रोग, न्यूरोसिस्टेकिरॉसिस, एंट्रोबायसिस, एस्कारियासिस, ट्रिचुरियासिस, त्वचीय लार्वा माइग्रेंस, फाइलेरिया, गिआरडियासिस, प्रणालीगत संक्रमण आदि के उपचार के लिए यह Albendazole 400 MG Tablet इस्तेमाल की जाती है।

Albendazole 400 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Albendazole 400 MG Tablet के Manufacturer कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) है। 

Albendazole 400 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Albendazole 400 MG Tablet में अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 


Spread the love

Leave a Comment