भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel के बारे में तो सभी मोबाइल फोन यूज़र्स जानते ही होंगे। आज अपनी तेज स्पीड और बेहतर नेटवर्क की वजह से यूज़र्स के दिल में एक अलग ही जगह बना चूका Airtel 1995 से टेलीकॉम के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।
एक समय भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रही एयरटेल, जिओ के आने के बाद एक स्थान नीचे आ गई और भारत की दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी बन गई।
एयरटेल के यूज़र्स भी उसको छोड़कर जिओ के साथ चले गए। इसके पीछे का कारण जिओ के सस्ते डेटा प्लान और अनलिमिटेड कॉलिंग के बेहतरीन ऑफर थे।
हालांकि जिओ के सस्ते प्लान को देखते हुए Airtel ने भी अपने डेटा प्लान में कटौती की और यूज़र्स को लुभाने के लिए सस्ते प्लान बाजार में पेश किए। ऐसे में एयरटेल आज भी नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बनने की रेस में बरकरार है। आज हम अपने आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर Airtel का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है।

Table of Contents
Airtel का मालिक कौन है
आपने हमेशा टीवी पर या समाचार चैनलों में Airtel के मालिक का नाम सुना होगा। अगर नहीं सुना तो हम आपको बता देते है। दरअसल एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल हैं।
सुनील एयरटेल के संस्थापक भी है। उन्होंने 7 जुलाई 1995 में दिल्ली से एयरटेल की शुरुआत की थी। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भारत की पहली ऐसी कंपनी थी जिसने सबसे पहले 20 लाख ग्राहकों की संख्या को पार किया था।
ये भी पढ़िए
Photo से Video बनाने वाले Apps को Free में कैसे डाउनलोड करे
Hotstar से गैलरी में Video या Movie कैसे डाउनलोड करे
जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर
अगर बात करे सुनील मित्तल की पर्सनल लाइफ कि तो वे एक पंजाबी अग्रवाल फैमली में जन्मे थे। सुनील के पिता सत पाल मित्तल राज्यसभा सांसद थे। सुनील ने अपने पिता की राजनीतिक विरासत को छोड़, खुद को उद्योग के क्षेत्र में स्थापित करने का निर्णय लिया।
इसके लिए उन्होंने अपने पिता से 20 हजार रूपए उधार लेकर अपने काम की शुरुआत की। आज एयरटेल देश की दूसरी सबसे बढ़ी टेलीकॉम कंपनी है तथा सुनील भारती मित्तल कॉरपोरेट जगत का एक जाना माना नाम है।

ये भी पढ़िए
Whatsapp Hack कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी
LPG और CNG में क्या अंतर है, जानिए पूरी जानकारी
Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है
आखिर किस देश की कंपनी है Airtel
जैसा की हमने आपको बताया कि सुनील भारती मित्तल ने 1995 में दिल्ली से अपने कारोबार की शुरुआत की थी तथा एयरटेल का मुख्यालय दिल्ली में ही स्थित है। ऐसे में यह साफ़ होता है कि Airtel भारत की कंपनी है। एयरटेल का मालिकाना हक़ सुनील भारती मित्तल के पास ही है।
एयरटेल अपनी सारी मुख्य सेवाएं भारत में ही प्रदान करता है, किन्तु इसका कारोबार 18 देशों में फैला हुआ है। Airtel वर्तमान में टेलीकॉम के अलावा सैटेलाइट टीवी, डिजिटल टीवी, फिक्स्ड लाइन, ब्रॉडबैंड, मोबाइल बैंकिंग और IPTV जैसे कारोबार में भी संलग्न है।
हालांकि Jio के आने की बाद एयरटेल के बिजनेस पर असर पड़ा है लेकिन एयरटेल जल्द ही अपने हुए नुकसान की भरपाई कर लेगा।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप हमारे आर्टिकल से यह तो समझ आ गया होगा कि Airtel का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है।
ये भी पढ़िए
- BSNL, Airtel, Idea को Jio में Port कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी
- 2021 तक भारत से कितने देश अलग हुए हैं, जानिए उनके नाम और उनका इतिहास
- 2021 में भारत के राष्ट्रपति कौन है, जानिए President के बारे में पूरी जानकारी
- जानिए 2021 में पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है
- Jio Phone में Play Store कैसे चलाए, जानिए पूरी जानकारी
- LPG और CNG में क्या अंतर है, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
Airtel की शुरुआत कब हुई थी?
एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल हैं कंपनी के संस्थापक भी है। उन्होंने 7 जुलाई 1995 में दिल्ली से Airtel की शुरुआत की थी।
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भारत की पहली ऐसी कंपनी थी जिसने सबसे पहले 20 लाख ग्राहकों की संख्या को पार किया था।