Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है 2 मिनट में कैसे चेक करे

वर्तमान समय में भारत में Aadhaar Card एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट बन गया है। आप को हर सरकारी और प्राइवेट काम में अब आधार की जरूरत तो पढ़ती ही है। आधार वर्तमान भारत में एक आम आदमी की पहचान बन चुका है।

आज सिम जैसे छोटे काम के लिए भी आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। आधार कार्ड के माध्यम से है आज बैंकों में खाते खुलते है। आपके गैस कनेक्शन और बिजली के बिल कनेक्शन के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरुरत होती है।

नए Aadhaar Card को बनवाने के लिए हमारे पास हमारी पहचान का कोई न कोई डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है। इसके साथ ही आधार कार्ड बनवाते समय लोग अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाते है। वर्तमान में आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करना अनिवार्य हो गया है।

लेकिन वर्तमान समय में लोग 2 से ज्यादा सिम कार्ड का उपयोग करते है, जिसके चलते वे ये भूल जाते है कि आधार कार्ड पर कौन सा मोबाइल रजिस्टर है। ऐसे में आज हम आपको अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आपके Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसे 2 मिनट में कैसे चेक करे।

Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है 2 मिनट में कैसे चेक करे
Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है 2 मिनट में कैसे चेक करे

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल रजिस्टर है किस चेक करे 

आज भी भारत के कई राज्यों में ऐसे लोग होंगे जिन्हें यह पता नहीं होगा कि उन्होंने अपने आधार कार्ड में अपना कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है।

ऐसे में अगर कोई भी ऑनलाइन अपने Aadhaar Card में रजिस्टर अपने मोबाइल नंबर का पता लगाना चाहे तो, इसमें उसे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

रजिस्टर मोबाइल नंबर के बारे में पता होने पर बहुत से काम घर बैठे ऑनलाइन ही हो जाते है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में जानना चाहते है तो आपको निम्र प्रकिया फ़ॉलो करना होगी। 

Aadhaar Card - मोबाइल रजिस्टर
Aadhaar Card – मोबाइल रजिस्टर

ये भी पढ़िए

Phishing क्या है, जानिए फिशिंग अटैक से कैसे बचे

Mp3 Song में कैसे लगाए अपना फोटो, जानिए पूरी जानकारी

अपने मोबाइल से Free में Android App कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकारी

2021 में भारत के Top 10 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट, जानिए पूरी जानकारी


मोबाइल नंबर चेक करने की प्रक्रिया

  1. आपको अपने PC या मोबाइल फोन में क्रोम को ओपन करना होगा। 
  2. आप क्रोम को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।
  3. अब आपको ब्राउजर पर आधार कार्ड की आधिकारिक वेब साइट UIDAI पर जानना पड़ेगा।
  4. वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको होमपेज पर कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यहां आपको डाउनलोड आधार ऑप्शन क्लिक करना होगा।
  5. आप जैसे ही डाउनलोड आधार ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू  पेज खुल जाएगा।
  6. इस पेज पर एक फॉर्म आपको दिखेगा। इस फॉर्म में आपको आधार से जुड़ी डिटेल भरना होगी। 
  7. इस डिटेल में आपको अपने आधार को सिलेक्ट करना होगा, अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा, अपने नाम के साथ एरिया का पिनकोड और सिक्यूरिटी कोड भी आपको लिखना होगा। 
  8. सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करना होगा। 
  9. ऐसा करते है आपको एक पॉप अप मैसेज दिखाई देगा, जहां आपको I Agree पर क्लिक करना होगा। 
  10. आपके I Agree पर क्लिक करते है एक OTP का पॉप अप पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा, जिसमें आपको आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल  नंबर के आखिर के चार अंक दिखाई देंगे। 
  11. इन चार नंबरों से आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है। और जब अप मोबाइल नंबर जान जाए तो इस पॉप अप में दिख रहे कैंसिल ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

ये भी पढ़िए

वर्तमान में भारत में कितने जिले है


यह जानने योग्य यह बात है कि अगर आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो, आपको नो एनी मोबाइल नंबर इस रजिस्टर्ड विथ दिस आधार लिखा हुआ मैसेज शो होगा।

यदि ऐसा कोई मैसेज आपको भी स्क्रीन पर दिख रहा हो तो आपको अपने नज़दीकी आधार केंद्र पर जाकर अपने आधार के साथ अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना होगा। 

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर चेक करने का एक और तरीका 

बताते चले कि आधार कार्ड से जुड़े कार्य सरकार के अधीनस्थ किये जाते है। ऐसे में समय समय पर सरकार द्वारा इसकी भारत सरकार भी आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में चेंज भी करती रहती है।

ऐसे में आप अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एक और तरीके से देख सकते है। यह तरीका काफी नया है। आइए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के इस तरीके को जाने। 


ये भी पढ़िए

Social Media क्या है, जानिए सोशल मीडिया के विषय में पूरी जानकारी

2021 में World की जनसंख्या कितनी है, जानिए पूरी जानकारी

जानिए 2021 में भारत में कुल कितनी भाषा बोली जाती है

Mp3 Song में कैसे लगाए अपना फोटो, जानिए पूरी जानकारी


मोबाइल नंबर चेक करने के इस तरीके

  1. आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. अब आपको इसके होम पेज पर जाकर आधार सर्विस पर क्लिक करना होगा। 
  3. आधार सर्विस पर आपको वेरीफाई एन आधार नंबर पर क्लिक करना होगा। 
  4. यहां आपको उस आधार कार्ड के नंबर को भरना है, जिसका आप मोबाइल नंबर पता करना चाहते है। 
  5. अब आपको दिया गया केप्चा कोड भरकर 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करने के बाद प्रोसेस टू वेरीफाई पर क्लिक करना होगा। 
  6. ऐसा करते ही, जो भी मोबाइल नंबर उस आधार कार्ड से रजिस्टर होगा उसकी लास्ट की तीन डिजिट आपको दिखाई दे जाएगी। जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि आपके आधार पर कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। 
Aadhaar Card - मोबाइल रजिस्टर
Aadhaar Card

ये भी पढ़िए

Torrent क्या है तथा यह कैसे काम करता है, जानिए पूरी जानकारी

जानिए दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप कौन सा है, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

EMI क्या है और EMI कैसे काम करती है, जानिए पूरी जानकारी

PUBG किस देश का गेम है और इस गेम का मालिक कौन है


आधार कार्ड में नंबर के आख़री डिजिट ही क्यों दीखते है  

आप जब भी अपने Aadhaar Card में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के विषय में ऑनलाइन जानने का प्रयास करते है, आपको उस आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर के आखिर के 3 या 4 ही डिजिट दिखाई देता है।

ऐसे में आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है। तो आपको बता दे कि ऐसा आपसे जुड़ी सिक्युरिटी के चलते होता है।

दरअसल UIDAI द्वारा यह इसलिए किया जाता है ताकि कोई धोखेबाज़ या जालसाज़ आपके मोबाइल नंबर को जानकर उसका कोई गलत उपयोग ना कर सके। 

Aadhaar Card- लास्ट डिजिट
Aadhaar Card- लास्ट डिजिट

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप यह जान गए होंगे कि Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है इसे 2 मिनट में कैसे चेक करे।


ये भी पढ़िए

  1. 2 मिनिट में कैसे बनाए Fake Aadhaar Card, जानिए पूरी
  2. Canara Bank का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए पूरी जानकारी
  3. भारत की सात अजूबे कौन से है, जानिए भारत के 7 Wonders के बारे में
  4. Instagram का मालिक कौन है और क्या है इंस्टाग्राम का इतिहास
  5. NOKIA कंपनी कैसे बनी, जानिए NOKIA कंपनी की पूरी कहानी
  6. सैनिटाइजर क्या है, जानिए हिंदी में Sanitizer का मतलब क्या होता है
  7. 2021 में रूस की जनसंख्या कितनी है, जानिए Russia की पूरी जानकारी

FAQ

Aadhaar Card बनवाना क्यों है जरुरी ?

भारत में Aadhaar Card एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट बन गया है। आप को हर सरकारी और प्राइवेट काम में आधार की जरूरत तो पढ़ती ही है।

आधार वर्तमान भारत में एक आम आदमी की पहचान बन चुका है। ऐसे में आधार कार्ड बनवाना जरूरी हो जाता है।

Spread the love

Leave a Comment