हर कोई चाहता है कि वह सिविल सेवा परीक्षा को पास कर IAS अफसर बन जाए। लेकिन एक IAS ऑफिसर बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है।
अगर आप सोच रहे है कि थोड़ी सी पढ़ाई और थोड़ी सी मेहनत से आप एक IAS अफसर बन जाएंगे तो आपको बता दे कि IAS की तैयारी करने वाले स्टूडेंट कई कई घंटो तक स्टडी करते है। लेकिन हां आप कुछ जरूरी ट्रिक और स्मार्ट वर्क से आसानी से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को पास कर IAS अफसर बन सकते है।
आपको बता दे कि इस परीक्षा में पास होना काफी कठिन होता है। इस परीक्षा को वो ही विद्यार्थी पास कर सकता है जिसके पास धैर्य और अनुशासन हो। ऐसे में आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है कि 12th के बाद IAS की तैयारी कैसे करें।

Table of Contents
अपनी रणनीति बनाये
आपको UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करने के पहले 12th पास करना होगा। इसके बाद आपको अपने सिविल सेवा में जाने के निर्णय को लेकर पूरी तरह से क्लियर होना होगा।
सिविल परीक्षा की तैयारी करने में करीब 3 साल लगते है, ऐसे में आप अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई को करते समय ही इसकी तैयारी शुरू कर दे। अब आपको NCERT की किताबें और सिविल सेवा परीक्षा के पूरे सिलेबस की जरूरत होगी। जिन्हें आप अपने साथ शुरू से ही रखे।
अब आपको अपने ग्रेजुएशन के समय ऐसे विषय का चयन करना होगा, जो आप UPSC परीक्षा के मुख्य चरण में चुनना चाहते है। इससे आपको विषय के बारे में अच्छा ज्ञान मिलेगा तथा आपको UPSC मेंस परीक्षा में आसानी होगी। आप चाहे तो किसी जानकर से भी इसकी सलाह ले सकते है।

ये भी पढ़िए
गाजर का हलवा कैसे बनाए, जानिए Gajar ka halwa बनाने की रेसिपी
विषय का चयन
जैसा कि हमने आपको बताया कि आपको ऐसे सब्जेक्ट का चयन करना होता है , जो न केवल आपको आसानी से समझ आये बल्कि उसके विषय में आपकी रूचि भी हो।
वैसे तो एक पढ़ने वाले व्यक्ति के लिए हर विषय आसान होता है, लेकिन अगर आप अपने रूचि के अनुसार विषय का चयन करेंगे तो आपको कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी। आपको बता दे कि UPSC का सिलेबस काफी बड़ा होता है, ऐसे में आपको लम्बे समय तक एक विषय को पढ़ना होता है।
अगर ऐसे में आप अपने किसी भी पसंद के सब्जेक्ट को चुनते है तो आपको काफी आसानी होगी। इसके साथ ही आपको मुख्य परीक्षा के पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है, जिसमें समसामयिक मुद्दों, रीजनिंग और मैथ्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। जिसके लिए भी आपकी तैयारी जरूरी है।

ये भी पढ़िए
2021 में भारत की टॉप 5 Best Washing Machine कौन सी है, जानिए पूरी लिस्ट
प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी
जैसा कि हमने आपको बताया कि सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है। ऐसे में आपको रीजनिंग, मैथ्स और समसामयिक मुद्दें से जुड़े प्रश्नों की तैयारी करना होती है। जहां मैथ्स और रीजनिंग जैसे विषय की आप हल करके तैयारी कर सकते है।
वहीं समसामयिक विषयों के लिए आपको न्यूज बुलेटिन, के साथ साथ समाचार पत्रों का अध्ययन करना होगा। वहीं आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों के माध्यम से भी इन विषयों की तैयारी कर सकते है। आप चाहे तो NCERT की इन विषयों से जुड़ी किताबों की सहायता से भी आप तैयारी कर सकते है।
अगर आप चाहे तो कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते है। क्योंकि वहां मिलने वाली फैकल्टी आपको हर विषय का बारीकी से अध्ययन कराती है। साथ ही आपको कुछ ट्रिक को तरीके भी इस तरह से सिखाए जाते है कि आप विषय को आसानी से समझ सकें।

ये भी पढ़िए
घर बैठे पैसे कैसे कमाए, जानिए घर बैठे Money Earning टिप्स
मन को एकाग्र रखना जरूरी है
अगर आप सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे है और एक IAS ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको अपने लक्ष्य के प्रति खुद को एकाग्र रखना होगा। यह परीक्षा दूसरी अन्य परीक्षाओं की तरह नहीं होती।
इसमें केवल रट्टा मारने से सफलता नहीं मिलती बल्कि आपको इसके लिए त्याग करना पड़ता है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना होती है, बिना मेहनत के आप इस परीक्षा में कुछ नहीं कर सकते।
आपको अपने कम से कम 3 साल इस परीक्षा के लिए देने होंगे तथा नियमित अध्ययन करना पड़ेगा, तब जाकर आपको इस परीक्षा में सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़िए
निमोनिया कैसे होता है, जानिए Pneumonia के कारण, लक्षण और इलाज
कितनी पढ़ाई की आवश्यकता है
आपने अक्सर सुना होगा कि सिविल सर्विस की परीक्षा देने वाले लोग दिन में करीब 12 से 15 घंटे पढ़ाई करते है। लेकिन क्या आपको लगता है कि ऐसा मुमकिन है। अगर आपके अन्दर पढ़ाई करने की इतनी केपेसिटी है तो आपको कोई IAS अधिकारी बनने से नहीं रोक सकता।
लेकिन अगर आप इतना नहीं पढ़ सकते तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। जैसा कि हमने आपको बताया कि सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम 3 साल देना होता है। ऐसे में आप 6 घंटे रोज नियम से पढ़ाई करेंगे तो भी आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकते है।
अगर आप कभी इस परीक्षा की तैयारी के करते समय डिमोटिवेट होने लगे तो आप मोटिवेशनल किताबे पढ़ सकते है, किसी मोटिवेशनल स्पीकर के वीडियों को देख सकते है। इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आपका ध्यान एकाग्र रहेगा।

ये भी पढ़िए
गुलाब जामुन कैसे बनाए, जानिए Gulab Jamun बनाने का आसान तरीका
लेखन अभ्यास और बोलने का अभ्यास भी करें
अगर आप पढ़ाई में अच्छे है और आप एकाग्र होकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो, आपको लेखन और बोलने का अभ्यास करने की भी जरूरत है। दरअसल जब आप प्री एग्जाम पास कर देते है, तो आपको मुख्य परीक्षा मे आपको किसी भी टॉपिक पर संक्षेप में लिखना पड़ता है।
ऐसे में आप अपनी लेखन शैली को सुधारें और व्याकरण पर भी ध्यान दे। इसके साथ ही जब आप मुख्य परीक्षा भी पास कर जाते है तो आपका साक्षात्कार लिया जाता है, जहां आपसे कुछ अधिकारी सवाल पूछते है।
ऐसे में आपको अपने बोलने के तरीके का भी अभ्यास करना होगा। आपको अपने तरीकों को सुधारकर फुल कॉन्फिडेंस से लोगों से बात करना सीखना होगा।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि 12th के बाद IAS की तैयारी कैसे करें।
ये भी पढ़िए
- 2021 में भारत के टॉप 5 Best Air Cooler कौन से है, जानिए पूरी लिस्ट
- गिलोय का काढ़ा कैसे बनाये, जानिए Giloy का काढ़ा बनाने की पूरी जानकारी
- 2021 में भारत के टॉप 5 Best Mixer Grinder कौन से है, जानिए पूरी लिस्ट
- पाचन क्रिया कैसे सुधारे, जानिए Digestive System को सुधारने से जुड़ी पूरी जानकारी
FAQ
IAS बनने के लिये दी जाने वाली UPSC का फुल फॉर्म क्या है?
UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission है, जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है।
NCERT का फुल फॉर्म क्या है
NCERT का फुल फॉर्म National Council of Educational Research and Training है, जिसे हिंदी भाषा में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद कहा जाता है।