SIM का PUK Code कैसे पता करें

आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आपकी SIM के PUK Code को कैसे पता किया जा सकता है, बताने वाले है।

अगर आप एयरटेल, IDEA, टाटा डोकोमो, BSNL, Jio जैसी किसी भी टेलिकॉम कंपनी की सिम यूज करते है, तो आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपने SIM का PUK Code पता कर सकते है।

PUK कोड के माध्यम से आप आपनी लॉक हुई किसी भी टेलिकॉम कंपनी की सिम को खोल सकते है। लेकिन PUK Code से सिम को खोलने के पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर PUK कोड क्या होता है। तो आइये जानते है PUK कोड के बारे में।

SIM का PUK Code कैसे पता करें
SIM का PUK Code कैसे पता करें

PUK Code क्या होता है

आपको बता दे कि PUK Code का फुलफॉर्म होता है पर्सनल अनब्लॉकिंग की कोड। यह एक प्रकार की Key होती है, जिसके माध्यम से SIM को दुरूपयोग होने से बचाया जा सकता है।

अपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग अपने मोबाइल की सिक्योरिटी को लेकर बहुत जागरूक होते है, ऐसे में वे अपने मोबाईल फोन में लॉक कोड लगाने की साथ अपनी SIM में भी PUK Code लगाकर रखते है।

PUK कोड को लगाने के बाद आपके उस नंबर का उपयोग आपके अलावा कोई नहीं कर सकता। लेकिन कभी-कभी कुछ लोग अपनी SIM के PUK कोड को भूल जाता है और वे बार-बार अपने सिम में गलत कोड को इंटर करते है।

ऐसे में कई लोग अपनी SIM को ब्लाक कर लेते है और इसका प्रयोग नहीं कर पाते। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की 1 मिनट में कैसे अपनी SIM का PUK कोड पता करें।

SIM का PUK Code कैसे पता करें

जैसा कि हमने आपको बताया कि ब्लॉक हुई SIM को फिर से प्रयोग में लाने के लिए आपको उसका PUK Code पता होना अनिवार्य है।

आपको बता दे कि आप जब बी अपना सिम कार्ड खरीदते है तो उसके पैक पर आपको PUK कोड मिलता है। यह PUK कोड आपको अलग से नहीं दिया जाता बल्कि यह SIM कार्ड के पैक पर ही लिखा हुआ होता है।

लेकिन ज्यादातर लोग सिम कार्ड खरीदने के बाद सिम अपने मोबाइल में लगाने के बाद उसके पैक को फैक देते है। ऐसे में आपके पास PUC कोड को जानने का अंतिम रास्ता बचता है अपनी सिम की टेलिकॉम कंपनी का कस्टमर केयर, जहां से आप आसानी से PUK कोड प्राप्त कर सकते है।

हम नीचे दी तालिका में आपको भारत में मौजूद विभिन्न टेलिकॉम कंपनियो और उनके कस्टमर केयर की जानकारी दे रहे है, जहां से आप अपनी SIM के PUK Code को प्राप्त कर सकते है।

SIM का PUK कोड पता करने के लिए कस्टमर केयर नंबर

क्र.कंपनी (SIM) का नामकस्टमर केयर नंबर
1.Airtel 121 या 198
2.Idea 12345 या 198
3।BSNL 1503 या 198
4.Jio 1800-889-9999 या 198
5.Tata Docomo 1860-266-5555 या 198

कस्टमर केयर से कैसे पता करें अपनी SIM का PUK कोड

  • सबसे पहले आप अपनी सिम की कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा।
  • अब आप कॉल पर दिए गए ऑप्शन में से अधिकारी से बाद का ऑप्शन चुने।
  • अधिकारी से बात करते हुए अपने सिम कोड के लोक होने का कारण बताए और उससे PUK कोड की मांग करें।
  • अधिकारी द्वारा मांगी गई सिम की डिटेल उसे देकर, अपनी डिटेल कोवेरीफाई करें।
  • डिटेल के वेरीफाई होते ही आपको PUK Code दे दिया जाएगा।
  • इस PUK कोड से अपनी ब्लॉक SIM को अनब्लॉक करिए।

उम्मीद है हमारे SIM को अनब्लॉक करने के लिए हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आशा है इस जानकारी के माध्यम से आप अपनी ब्लॉक सिम को बिना किसी परेशानी के दोबारा उपयोग करने के लिए आसानी से अनब्लॉक कर सकेंगे।


ये भी पढ़िए

  1. जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर
  2. Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है
  3. जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट
  4. आखिर किस देश की कंपनी है Samsung, कौन है Samsung का मालिक

FAQ

PUK Code का फुलफॉर्म क्या होता है?

PUK Code का फुलफॉर्म होता है पर्सनल अनब्लॉकिंग की कोड। यह एक प्रकार की Key होती है, जिसके माध्यम से SIM को दुरूपयोग होने से बचाया जा सकता है।

PUK Code कैसे पता करें?

PUK कोड आपको अलग से नहीं दिया जाता बल्कि यह SIM कार्ड के पैक पर ही लिखा हुआ होता है।

Spread the love

Leave a Comment